दुआ करो
जल सके दिया
हो उजाला
रोशन हो हर कोना
मना सको त्योहार
सपने हों साकार
बढ़ें सब उस ओर
रोशनी हो जिस ओर।

यह कविता हमारे कवि मंडली के नवकवि विकास कुमार जी की है । वह वित्त मंत्रालय नार्थ ब्लाक दिल्ली में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं । उनकी दैनिंदिनी में कभी कभी उन्हें लिखने का भी समय मिल जाता है । वैसे तो उनका लेखन किसी वस्तु विशेष के बारे में नहीं रहता मगर न चाहते हुए भी आप उनके लेखन में उनके स्वयं के जीवन अनुभव को महसूस कर सकते हैं । हम आशा करते हैं की आपको उनकी ये कविता पसंद आएगी ।
विकास कुमार द्वारा लिखी अन्य रचनाएँ
-
अधूरे से हम
-
आग की फसल
-
दुआ करो
-
अन्धा कौन ?
-
उस रात तुम आई थीं प्रिये
-
तुम मत भूलना उनको
-
बजट
-
मैं कवी हूँ
-
हम बोलते नहीं
-
दो गज
-
जिंदगी
-
बावरी लड़की
-
चुप हूँ
-
मेरा देश
-
धधक पौरुष की
-
शून्य
-
नीम से होकर
17 thoughts on “दुआ करो – विकास कुमार (अतिथि लेखक)”