ओ निर्झर!
झर्-झर्-झर्,
कल-कल करता बता रहता तू, प्रतिपल
क्यों अविरल?॥1॥
ओ निर्झर!
गिर-गिरकर,
उत्तुंग शृंग से नीचे बहा उतर कर
क्यों भूर पर?॥2॥
ओ निर्झर!
मुड़-मुड़ कर,
तू इधर-उधर छिपता-फिरता रे भगकर,
क्यों डर कर?॥3॥
ओ निर्झर!
यह हलचल,
तेरे जीवन की सरस धार क्यों चंचल
तू अविकल!॥4॥
ओ निर्झर!
प्रति पल-पल,
मर्मान्त व्यथा से आहत तेरा हृद-तल,
क्यों विह्वल?॥5॥
ओ निर्झर!
झुक-झुक कर,
किस पाप-कर्म का प्रायश्चित सिर नत कर
रे मत डर?॥6॥
ओ निर्झर!
रुक-रुक कर,
पथ के रोड़ों से, पाषाणों से डट कर,
तू रण कर॥7॥
ओ निर्झर!
चल-चल-चल,
स्वच्छन्द मार्ग है तेरा, तू विचरण कर,
रे अविचल?॥8॥
द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा अन्य रचनाएँ
-
वीर तुम बढ़े चलो
-
उठो, धरा के अमर सपूतों
-
माँ! यह वसंत ऋतुराज री!
-
इतने ऊँचे उठो
-
मूलमंत्र
-
कौन सिखाता है चिडियों को
-
चंदा मामा
-
हम सब सुमन एक उपवन के
-
यदि होता किन्नर नरेश मैं
-
मैं सुमन हूँ
-
हम हैं
-
बिना सूई की घड़ियाँ
-
मुन्ना-मुन्नी
-
भालू आया
-
हाथी हाथी
-
चल मेरी ढोलकी
-
पूसी बिल्ली
-
दीपक ( कविता संग्रह)
-
पहली ज्योति – दीपक
-
दूसरी ज्योति – वन्दना
-
तीसरी ज्योति – वर्षा
-
चौथी ज्योति – सरिता
-
पाँचवीं ज्योति – निर्झर
-
छठी ज्योति – चपला
-
सातवीं ज्योति – तारे
-
आठवीं ज्योति – सागर
-
नवीं ज्योति – बसन्त-गीत
-
दसवीं ज्योति – आश्रम
-
ग्यारहवीं ज्योति – कुसुम
-
बारहवीं ज्योति – वृक्ष (शुष्क वृक्ष)
-
तेरहवीं ज्योति – यमुना
-
चौदहवीं ज्योति – है कहाँ अरे! वह कलाकार
-
पन्द्रहवीं ज्योति – वीणा
-
सोलहवीं ज्योति – गिरिवर (हिमालय)
-
-
ज्योति किरण ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फूल और शूल ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शूल की सेज ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शंख और बाँसुरी ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सत्य की जीत (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
क्रौंच वध (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)