यदि होता किन्नर नरेश मैं
राज महल में रहता,
सोने का सिंहासन होता
सिर पर मुकुट चमकता
बंदी जन गुण गाते रहते
दरवाजे पर मेरे,
प्रतिदिन नौबत बजती रहती
संध्या और सवेरे।
मेरे वन में सिंह घूमते
मोर नाचते आँगन;
मेरे बागों में कोयलिया
बरसाती मधु रस-कण।
मेरे तालाबों में खिलती
कमल-दलों की पाँती;
बहुरंगी मछलियाँ तैरती
तिरछे पर चमकातीं।
यदि होता किन्नर नरेश मैं
शाही वस्त्र पहनकर;
हीरे, पन्ने, मोती, माणिक-
मणियों से सज धज कर,
बाँध खड्ग तलवार सात
घोड़ों के रथ पर चढ़ता;
बड़े सवेरे ही किन्नर के
राजमार्ग पर चलता।
राजमहल से धीमे-धीमे
आती देख सवारी;
रुक जाते पथ, दर्शन करने
प्रजा उमड़ती सारी।
‘जय किन्नर नरेश की जय हो’
के नारे लग जाते;
हर्षित होकर मुझ पर सारे
लोग फूल बरसाते।
सूरज के रथ-सा मेरा रथ
आगे बढ़ता जाता;
बड़े गर्व से अपना वैभव
निरख-निरख सुख पाता।
तब लगता मेरी ही हैं ये
शीतल, मंद हवाएँ;
झरते हुए दूधिया झरने
इठलाती सरिताएँ।
हिम से ढकी हुई चाँदी-सी
पर्वत की मालाएँ;
फेन रहित सागर, उसकी
लहरें करतीं क्रीड़ाएँ।
दिवस सुनहरे, रात रुपहली
ऊषा-साँझ की लाली;
छन-छनकर पत्तों से बुनती
हुई चाँदनी जाली!
द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा अन्य रचनाएँ
-
वीर तुम बढ़े चलो
-
उठो, धरा के अमर सपूतों
-
माँ! यह वसंत ऋतुराज री! (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पुनः नया निर्माण करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
इतने ऊँचे उठो
-
मूलमंत्र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कौन सिखाता है चिडियों को (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चंदा मामा, आ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उठो लाल अब आँखे खोलो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मैं सुमन हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बिना सूई की घड़ियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मुन्ना-मुन्नी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भालू आया (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हाथी हाथी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चल मेरी ढोलकी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पूसी बिल्ली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
दीपक ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ज्योति किरण ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फूल और शूल ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शूल की सेज ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शंख और बाँसुरी ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सत्य की जीत (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
क्रौंच वध (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)