हम हैं सूरज-चाँद-सितारे।।
हम नन्हे-नन्हे बालक हैं,
जैसे नन्हे-नन्हे रजकण।
हम नन्हे-नन्हे बालक हैं,
जैसे नन्हे-नन्हे जल-कण।
लेकिन हम नन्हे रजकण ही,
हैं विशाल पर्वत बन जाते।
हम नन्हे जलकण ही,
हैं विशाल सागर बन जाते।
हमें चाहिए सिर्फ इशारे।
हम हैं सूरज-चाँद-सितारे।।
हैं हम बच्चों की दुनिया ही,
एक अजीब-गरीब निराली।
हर सूरत मूरत मंदिर की,
हर सूरत है भोली-भाली।
यहाँ न कोई भेद रंग का,
सब के सब हम एक रंग हैं।
पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण,
सभी दिशाएँ एक संग हैं।
पृथ्वी माँ के राज-दुलारे।
हम हैं सूरज-चाँद-सितारे।।
एक धरा की ही गोदी में,
सारे बच्चे पले हुए हम।
एक धरा की ही गोदी में,
सारे बच्चे बड़े हुए हम।
एक हमारी आसमान छत,
एक हमारी साँस पवन है।
धूप-चाँदनी के कपड़ों से,
ढका हुआ हम सबका तन है।
हम हैं एक विश्व के नारे।
हम हैं सूरज-चाँद-सितारे।।
द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा अन्य रचनाएँ
-
वीर तुम बढ़े चलो
-
उठो, धरा के अमर सपूतों
-
माँ! यह वसंत ऋतुराज री! (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पुनः नया निर्माण करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
इतने ऊँचे उठो
-
मूलमंत्र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कौन सिखाता है चिडियों को (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चंदा मामा, आ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उठो लाल अब आँखे खोलो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मैं सुमन हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बिना सूई की घड़ियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मुन्ना-मुन्नी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भालू आया (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हाथी हाथी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चल मेरी ढोलकी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पूसी बिल्ली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
दीपक ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ज्योति किरण ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फूल और शूल ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शूल की सेज ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शंख और बाँसुरी ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सत्य की जीत (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
क्रौंच वध (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)