व्योम के नीचे खुला आवास मेरा;
ग्रीष्म, वर्षा, शीत का अभ्यास मेरा;
झेलता हूँ मार मारूत की निरंतर,
खेलता यों जिंदगी का खेल हंसकर।
शूल का दिन रात मेरा साथ किंतु प्रसन्न मन हूँ
मैं सुमन हूँ…
तोड़ने को जिस किसी का हाथ बढ़ता,
मैं विहंस उसके गले का हार बनता;
राह पर बिछना कि चढ़ना देवता पर,
बात हैं मेरे लिए दोनों बराबर।
मैं लुटाने को हृदय में भरे स्नेहिल सुरभि-कन हूँ
मैं सुमन हूँ…
रूप का श्रृंगार यदि मैंने किया है,
साथ शव का भी हमेशा ही दिया है;
खिल उठा हूँ यदि सुनहरे प्रात में मैं,
मुस्कराया हूँ अंधेरी रात में मैं।
मानता सौन्दर्य को- जीवन-कला का संतुलन हूँ
मैं सुमन हूँ…
द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा अन्य रचनाएँ
-
वीर तुम बढ़े चलो
-
उठो, धरा के अमर सपूतों
-
माँ! यह वसंत ऋतुराज री! (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पुनः नया निर्माण करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
इतने ऊँचे उठो
-
मूलमंत्र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कौन सिखाता है चिडियों को (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चंदा मामा, आ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उठो लाल अब आँखे खोलो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मैं सुमन हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बिना सूई की घड़ियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मुन्ना-मुन्नी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भालू आया (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हाथी हाथी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चल मेरी ढोलकी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पूसी बिल्ली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
दीपक ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ज्योति किरण ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फूल और शूल ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शूल की सेज ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शंख और बाँसुरी ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सत्य की जीत (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
क्रौंच वध (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)