जलप्रवाह में एक काठ का टुकड़ा बहता जाता था।
उसे देख कर बार बार यह मेरे जी में आता था।
पाहन लौं किसलिए उसे भी नहीं डुबाती जल-धारा।
एक किसलिए प्रतिद्वन्दी है और दूसरा है प्यारा।
मैं विचार में डूबा ही था इतने में यह बात सुनी।
जो सुउक्ति कुसुमावलि में से गयी रही रुचि साथ चुनी।
अति कठोर पाहन होता है महा तरल होता है जल।
उसमें से चिनगी कढ़ती है इस में खिलता है शतदल।
युगल भिन्न मति गति रुचि वालों में होता है प्यार नहीं।
स्वच्छ प्रेम की धाराएँ कब अवनि विषमता बीच बहीं।
प्रकृति नियम प्रतिकूल कहो क्या चल सकता था सलिल कभी।
पाहन को वह यदि न डुबा देता विचित्रत रही तभी।
कभी काठ भी शीतल छाया पत्र पुष्प फल के द्वारा।
लोकहित निरत रहा सलिल लौं भूल आत्म गौरव सारा।
सम स्वभाव गुण शीलवान का रिक्त हुआ कब हित-प्याला।
फिर जल कैसे उसे डुबाता आजीवन जिसको पाला।
अयोध्यासिंहउपाध्याय ‘हरीऔध’ जीकीअन्यप्रसिधरचनायेंचंदामामा
-
बंदरऔरमदारी
-
तिनका
-
एकबूँद
-
जागोप्यारे
-
चूँ–चूँ–चूँ–चूँचूहाबोले
-
चमकीलेतारे
-
आरीनींद
-
मीठीबोली
-
कोयल
-
फूलऔरकाँटा
-
आँखकाआँसू
-
कर्मवीर
-
बादल
-
संध्या
-
सरिता
-
अनूठीबातें
-
हमारापतन
-
दमदारदावे
-
विबोधन
-
आँसूऔरआँखें
-
प्यासीआँखें
-
विवशता
-
फूल
-
मतवालीममता
-
निर्ममसंसार
-
अभेदकाभेद
-
प्रार्थना
-
कमनीयकामनाएँ
-
आदर्श
-
गुणगान
-
माता–पिता
-
हमारेवेद
-
पुष्पांजलि
-
उद्बोधन
-
विद्यालय
-
जीवन–मरण
-
परिवर्तन
-
हमेंचाहिए
-
हमेंनहींचाहिए
-
क्याहोगा
-
एकउकताया
-
कुछउलटीसीधीबातें
-
दिलकेफफोले -1
-
अपनेदुखड़े
-
चाहिए
-
उलटी समझ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
समझ का फेर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सेवा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सेवा – 1 (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सुशिक्षा-सोपान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भोर का उठना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अविनय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कुसुम चयन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बन-कुसुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कृतज्ञता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
एक काठ का टुकड़ा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
नादान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भाषा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हिन्दी भाषा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उद्बोधन – 1 (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अभिनव कला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उलहना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आशालता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
एक विनय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वक्तव्य (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भगवती भागीरथी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पुण्यसलिला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
गौरव गान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आँसू (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आती है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
घर देखो भालो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अपने को न भूलें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पूर्वगौरव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
दमदार दावे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
क्या से क्या (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
लानतान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रेम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मांगलिक पद्य (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बांछा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जीवन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कविकीर्ति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
निराला रंग (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चतुर नेता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
माधुरी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बनलता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ललितललाम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मयंक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
खद्योत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ललना-लाभ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जुगनू (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विषमता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
घनश्याम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विकच वदन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मर्म-व्यथा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मनोव्यथा – 1 (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
स्वागत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जन्मभूमि (शीघ्र प्रकाशित होगी)