जैसा हमने खोया, न कोई खोवेगा
ऐसा नहीं कोई कहीं गिरा होवेगा।।
एक दिन थे हम भी बल विद्या बुद्धिवाले
एक दिन थे हम भी धीर वीर गुनवाले
एक दिन थे हम भी आन निभानेवाले
एक दिन थे हम भी ममता के मतवाले।।
जैसा हम सोए क्या कोई सोवेगा।
ऐसा नहीं कोई कहीं गिरा होवेगा।।
जब कभी मधुर हम साम गान करते थे
पत्थर को मोम बना करके धरते थे
मन पशु और पंखी तक का हरते थे
निर्जीव नसों में भी लोहू भरते थे।।
अब हमें देख कौन नहीं रोवेगा।
ऐसा नहीं कोई कहीं गिरा होवेगा।।
जब कभी विजय के लिए हम निकलते थे
सुन करके रण-हुंकार सब दहलते थे
बल्लियों कलेजे वीर के उछलते थे
धरती कंपती थी, नभ तारे टलते थे।।
अपनी मरजादा कौन यों डुबोवेगा।
ऐसा नहीं कोई कहीं गिरा होवेगा।।
हम भी जहाज पर दूर-दूर जाते थे
कितने द्वीपों का पता लगा लाते थे
जो आज पैसफिक ऊपर मंडलाते थे
तो कल अटलांटिक में हम दिखलाते थे।।
अब इन बातों को कहाँ कौन ढोवेगा।
ऐसा नहीं कोई कहीं गिरा होवेगा।।
तिल-तिल धरती था हमने देखा भाला
अम्रीका में था हमने डेरा डाला
योरप में भी हमने किया उजाला
अफ्रीका को था अपने ढंग में ढाला।।
अब कोई अपना कान भी न टोवेगा।
ऐसा नहीं कोई कहीं गिरा होवेगा।।
सभ्यता को हमने जगत में फैलाया
जावा में हिन्दूपन का रंग जमाया
जापान चीन तिब्बत तातार मलाया
सबने हमसे ही धरम का मरम पाया
हम सा घर में काँटा न कोई बोवेगा।
ऐसा नहीं कोई कहीं गिरा होवेगा।।
अब कलह फूट में हमे मज़ा आता है
अपनापन हमको काट-काट खाता है
पौरूख उद्यम उत्साह नहीं भाता है
आलस जम्हाईयों में सब दिन जाता है।।
रो-रो गालों को कौन यों भिंगोवेगा।
ऐसा नहीं कोई कहीं गिरा होवेगा।।
अब बात-बात में जाति चली जाती है
कंपकंपी समंदर लखे हमें आती है
“हरिऔध” समझते हीं फटती छाती है
अपनी उन्नति अब हमें नहीं भाती है।।
कोई सपूत कब यह धब्बा धोवेगा।
ऐसा नहीं कोई कहीं गिरा होवेगा।।
– अयोध्या सिंह उपाध्याय “हरीऔध”
अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरीऔध’ जी की अन्य प्रसिध रचनायें
-
चंदा मामा
-
बंदर और मदारी
-
तिनका
-
एक बूँद
-
जागो प्यारे
-
चूँ-चूँ-चूँ-चूँ चूहा बोले
-
चमकीले तारे
-
आ री नींद
-
मीठी बोली
-
कोयल
-
फूल और काँटा
-
आँख का आँसू
-
कर्मवीर
-
बादल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
संध्या (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सरिता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जन्मभूमि (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अनूठी बातें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हमारा पतन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
दमदार दावे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विबोधन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आँसू और आँखें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्यासी आँखें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विवशता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मतवाली ममता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
निर्मम संसार (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अभेद का भेद (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रार्थना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कमनीय कामनाएँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आदर्श (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
गुणगान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
माता-पिता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हमारे वेद (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पुष्पांजलि (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उद्बोधन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विद्यालय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जीवन-मरण (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
परिवर्तन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हमें चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हमें नहीं चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
क्या होगा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
एक उकताया (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कुछ उलटी सीधी बातें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
दिल के फफोले -1 (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अपने दुखड़े (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उलटी समझ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
समझ का फेर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सेवा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सेवा – 1 (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सुशिक्षा-सोपान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भोर का उठना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अविनय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कुसुम चयन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बन-कुसुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कृतज्ञता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
एक काठ का टुकड़ा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
नादान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भाषा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हिन्दी भाषा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उद्बोधन – 1 (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अभिनव कला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उलहना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आशालता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
एक विनय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वक्तव्य (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भगवती भागीरथी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पुण्यसलिला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
गौरव गान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आँसू (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आती है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
घर देखो भालो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अपने को न भूलें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पूर्वगौरव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
दमदार दावे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
क्या से क्या (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
लानतान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रेम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मांगलिक पद्य (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बांछा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जीवन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कविकीर्ति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
निराला रंग (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चतुर नेता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
माधुरी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बनलता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ललितललाम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मयंक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
खद्योत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ललना-लाभ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जुगनू (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विषमता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
घनश्याम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विकच वदन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मर्म-व्यथा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मनोव्यथा – 1 (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
स्वागत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
15 thoughts on “हमारा पतन – अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’”