मुझको यक़ीं है सच कहती थीं जो भी अम्मी कहती थीं
जब मेरे बचपन के दिन थे चाँद में परियाँ रहती थीं
एक ये दिन जब अपनों ने भी हमसे नाता तोड़ लिया
एक वो दिन जब पेड़ की शाख़ें बोझ हमारा सहती थीं
एक ये दिन जब सारी सड़कें रूठी-रूठी लगती हैं
एक वो दिन जब ‘आओ खेलें’ सारी गलियाँ कहती थीं
एक ये दिन जब जागी रातें दीवारों को तकती हैं
एक वो दिन जब शामों की भी पलकें बोझल रहती थीं
एक ये दिन जब ज़हन में सारी अय्यारी की बातें हैं
एक वो दिन जब दिल में भोली-भाली बातें रहती थीं
एक ये दिन जब लाखों ग़म और काल पड़ा है आँसू का
एक वो दिन जब एक ज़रा सी बात पे नदियाँ बहती थीं
एक ये घर जिस घर में मेरा साज़-ओ-सामाँ रहता है
एक वो घर जिस घर में मेरी बूढ़ी नानी रहती थीं
जावेद अख़्तर जी की अन्य प्रसिध रचनायें
- मेरा आँगन मेरा पेड़ ( लावा )
- ज़बान ( लावा )
- कुछ शे’र (तरकश)
- चार क़तऐ (तरकश)
- मेरा आँगन, मेरा पेड़ (तरकश)
- बहाना ढूँढते रहते हैं (तरकश)
- बेघर (तरकश)
- वो ढल रहा है (तरकश)
- ए माँ टेरेसा (तरकश)
- दोराहा (तरकश)
- दुश्वारी (तरकश)
- मुझको यक़ीं है सच कहती थीं (तरकश)
- हम तो बचपन में भी अकेले थे (तरकश)
- सच ये है बेकार हमें ग़म होता है (तरकश)
- शहर के दुकाँदारो (तरकश)
- ये तसल्ली है कि हैं नाशाद सब (तरकश)
- दर्द के फूल भी खिलते हैं (तरकश)
- दिल में महक रहे हैं (तरकश)
- दुख के जंगल में फिरते हैं (तरकश)
- हमारे शौक़ की ये इन्तहा थी (तरकश)
- मैं और मिरी आवारगी (तरकश)
- उलझन (तरकश)
- जहनुमी (तरकश)
- बीमार की रात (तरकश)
- मै पा सका न कभी (तरकश)
- सुबह की गोरी (तरकश)
- मेरी दुआ है (तरकश)
- हिज्र (तरकश)
- मुअम्मा (तरकश)
- आसार-ए-कदीमा (तरकश)
- ग़म बिकते है (तरकश)
- मेरे दिल में उतर गया (तरकश)
- ग़म होते है (तरकश)
- हमसे दिलचस्प कभी (तरकश)
- ख़्वाब के गाँव में (तरकश)
- फीका चाँद (तरकश)
- कुछ शेर ( लावा )
- कुछ शेर-1 ( लावा )
- कुछ क़तऐ ( लावा )