कत्थई आँखों वाली इक लड़की
एक ही बात पर बिगड़ती है
तुम मुझे क्यों नहीं मिले पहले
रोज़ ये कह के मुझ से लड़ती है
लाख हों हम में प्यार की बातें
ये लड़ाई हमेशा चलती है
उसके इक दोस्त से मैं जलता हूँ
मेरी इक दोस्त से वो जलती है
पास आकर भी फ़ासले क्यों हैं
राज़ क्या है, समझ में ये आया
उस को भी याद है कोई अब तक
मैं भी तुमको भुला नहीं पाया
हम भी काफ़ी तेज़ थे पहले
वो भी थी अय्यार बहुत
पहले दोनों खेल रहे थे
लेकिन अब है प्यार बहुत
जावेद अख़्तर जी की अन्य प्रसिध रचनायें
- मेरा आँगन मेरा पेड़ ( लावा )
- ज़बान ( लावा )
- कुछ शे’र (तरकश)
- चार क़तऐ (तरकश)
- मेरा आँगन, मेरा पेड़ (तरकश)
- बहाना ढूँढते रहते हैं (तरकश)
- बेघर (तरकश)
- वो ढल रहा है (तरकश)
- ए माँ टेरेसा (तरकश)
- दोराहा (तरकश)
- दुश्वारी (तरकश)
- मुझको यक़ीं है सच कहती थीं (तरकश)
- हम तो बचपन में भी अकेले थे (तरकश)
- सच ये है बेकार हमें ग़म होता है (तरकश)
- शहर के दुकाँदारो (तरकश)
- ये तसल्ली है कि हैं नाशाद सब (तरकश)
- दर्द के फूल भी खिलते हैं (तरकश)
- दिल में महक रहे हैं (तरकश)
- दुख के जंगल में फिरते हैं (तरकश)
- हमारे शौक़ की ये इन्तहा थी (तरकश)
- मैं और मिरी आवारगी (तरकश)
- उलझन (तरकश)
- जहनुमी (तरकश)
- बीमार की रात (तरकश)
- मै पा सका न कभी (तरकश)
- सुबह की गोरी (तरकश)
- मेरी दुआ है (तरकश)
- हिज्र (तरकश)
- मुअम्मा (तरकश)
- आसार-ए-कदीमा (तरकश)
- ग़म बिकते है (तरकश)
- मेरे दिल में उतर गया (तरकश)
- ग़म होते है (तरकश)
- हमसे दिलचस्प कभी (तरकश)
- ख़्वाब के गाँव में (तरकश)
- फीका चाँद (तरकश)
- कुछ शेर ( लावा )
- कुछ शेर-1 ( लावा )
- कुछ क़तऐ ( लावा )