वो ढल रहा है तो ये भी रंगत बदल रही है
ज़मीन सूरज की उँगलियों से फिसल रही है
जो मुझको ज़िंदा जला रहे हैं वो बेख़बर हैं
कि मेरी ज़ंजीर धीरे-धीरे पिघल रही है
मैं क़त्ल तो हो गया तुम्हारी गली में लेकिन
मिरे लहू से तुम्हारी दीवार गल रही है
न जलने पाते थे जिसके चूल्हे भी हर सवेरे
सुना है कल रात से वो बस्ती भी जल रही है
मैं जानता हूँ की ख़ामशी[1] में ही मस्लहत[2] है
मगर यही मस्लहत मिरे दिल को खल रही है
कभी तो इंसान ज़िंदगी की करेगा इज़्ज़त
ये एक उम्मीद आज भी दिल में पल रही है
जावेद अख़्तर जी की अन्य प्रसिध रचनायें
- मेरा आँगन मेरा पेड़ ( लावा )
- ज़बान ( लावा )
- कुछ शे’र (तरकश)
- चार क़तऐ (तरकश)
- मेरा आँगन, मेरा पेड़ (तरकश)
- बहाना ढूँढते रहते हैं (तरकश)
- बेघर (तरकश)
- वो ढल रहा है (तरकश)
- ए माँ टेरेसा (तरकश)
- दोराहा (तरकश)
- दुश्वारी (तरकश)
- मुझको यक़ीं है सच कहती थीं (तरकश)
- हम तो बचपन में भी अकेले थे (तरकश)
- सच ये है बेकार हमें ग़म होता है (तरकश)
- शहर के दुकाँदारो (तरकश)
- ये तसल्ली है कि हैं नाशाद सब (तरकश)
- दर्द के फूल भी खिलते हैं (तरकश)
- दिल में महक रहे हैं (तरकश)
- दुख के जंगल में फिरते हैं (तरकश)
- हमारे शौक़ की ये इन्तहा थी (तरकश)
- मैं और मिरी आवारगी (तरकश)
- उलझन (तरकश)
- जहनुमी (तरकश)
- बीमार की रात (तरकश)
- मै पा सका न कभी (तरकश)
- सुबह की गोरी (तरकश)
- मेरी दुआ है (तरकश)
- हिज्र (तरकश)
- मुअम्मा (तरकश)
- आसार-ए-कदीमा (तरकश)
- ग़म बिकते है (तरकश)
- मेरे दिल में उतर गया (तरकश)
- ग़म होते है (तरकश)
- हमसे दिलचस्प कभी (तरकश)
- ख़्वाब के गाँव में (तरकश)
- फीका चाँद (तरकश)
- कुछ शेर ( लावा )
- कुछ शेर-1 ( लावा )
- कुछ क़तऐ ( लावा )