नभ के नीले आँगन में
घनघोर घटा घिर आयी!
इस मर्त्य-लोक को देने
जीवन-सन्देशा लायी॥1॥
हैं परहित-निरत सदा ये
मेघों की माल सजीली।
इस नीरव, शुष्क जगत् को
करती हैं सरस, रसीली॥2॥
इससे निर्जीव जगत् जब
सुन्दर, नव जीवन पाता।
हरियाली मिस अपना वह
हर्षोल्लास दिखलाता॥3॥
इनका मृदु रोर श्रवण कर
कोकिल मधु-कण बरसाती।
तरु की डाली-डाली पर
कैसी शोभा सरसाती॥5॥
केकी निज नृत्य-दिखता,
करता फिरता रँगरेली।
पक्षी भी चहक-चहक कर
करते रहते अठखेली॥6॥
सर्वत्र अँधेरा छाया
कुछ देता है न दिखायी।
बस यहाँ-वहाँ जुगुनू की
देती कुछ चमक दिखायी॥7॥
पर ये जुगुनू भी कैसे
लगते सुन्दर चमकीले
जगमग करते रहते हैं
जग का ये मार्ग रँगीले॥8॥
सरिता-उर उमड़ पड़ा है
फिर से नव-जीवन पाकर
निज हर्ष प्रदर्शित करता
उपकूलों से टकरा कर॥9॥
मृदु मन्द समीरण सर्-सर्
लेकर फुहार बहता है।
धीरे-धीरे जगती का
अंचल शीतल करता है॥10॥
द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा अन्य रचनाएँ
-
वीर तुम बढ़े चलो
-
उठो, धरा के अमर सपूतों
-
माँ! यह वसंत ऋतुराज री!
-
इतने ऊँचे उठो
-
मूलमंत्र
-
कौन सिखाता है चिडियों को
-
चंदा मामा
-
हम सब सुमन एक उपवन के
-
यदि होता किन्नर नरेश मैं
-
मैं सुमन हूँ
-
हम हैं
-
बिना सूई की घड़ियाँ
-
मुन्ना-मुन्नी
-
भालू आया
-
हाथी हाथी
-
चल मेरी ढोलकी
-
पूसी बिल्ली
-
दीपक ( कविता संग्रह)
-
पहली ज्योति – दीपक
-
दूसरी ज्योति – वन्दना
-
तीसरी ज्योति – वर्षा
-
चौथी ज्योति – सरिता
-
पाँचवीं ज्योति – निर्झर
-
छठी ज्योति – चपला
-
सातवीं ज्योति – तारे
-
आठवीं ज्योति – सागर
-
नवीं ज्योति – बसन्त-गीत
-
दसवीं ज्योति – आश्रम
-
ग्यारहवीं ज्योति – कुसुम
-
बारहवीं ज्योति – वृक्ष (शुष्क वृक्ष)
-
तेरहवीं ज्योति – यमुना
-
चौदहवीं ज्योति – है कहाँ अरे! वह कलाकार
-
पन्द्रहवीं ज्योति – वीणा
-
सोलहवीं ज्योति – गिरिवर (हिमालय)
-
-
ज्योति किरण ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फूल और शूल ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शूल की सेज ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शंख और बाँसुरी ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सत्य की जीत (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
क्रौंच वध (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)