ये जीवन इक राह नहीं
इक दोराहा है
पहला रस्ता बहुत सरल है
इसमें कोई मोड़ नहीं है
ये रस्ता इस दुनिया से बेजोड़ नहीं है
इस रस्ते पर मिलते हैं रिश्तों के बंधन
इस रस्ते पर चलनेवाले
कहने को सब सुख पाते हैं
लेकिन
टुकड़े टुकड़े होकर
सब रिश्तों में बँट जाते हैं
अपने पल्ले कुछ नहीं बचता
बचती है बेनाम सी उलझन
बचता है साँसों का ईंधन
जिसमें उनकी अपनी हर पहचान
और उनके सारे सपने
जल बुझते हैं
इस रस्ते पर चलनेवाले
ख़ुद को खोकर जग पाते हैं
ऊपर-ऊपर तो जीते हैं
अंदर-अंदर मर जाते हैं
दूसरा रस्ता बहुत कठिन है
इस रस्ते में कोई किसी के साथ नहीं है
कोई सहारा देनेवाला हाथ नहीं है
इस रस्ते में धूप है
कोई छाँव नहीं है
जहाँ तस्सली भीख में देदे कोई किसी को
इस रस्ते में ऐसा कोई गाँव नहीं है
ये उन लोगों का रस्ता है
जो ख़ुद अपने तक जाते हैं
अपने आपको जो पाते हैं
तुम इस रस्ते पर ही चलना
मुझे पता है
ये रस्ता आसान नहीं है
लेकिन मुझको ये ग़म भी है
तुमको अब तक
क्यूँ अपनी पहचान नहीं है
जावेद अख़्तर जी की अन्य प्रसिध रचनायें
- मेरा आँगन मेरा पेड़ ( लावा )
- ज़बान ( लावा )
- कुछ शे’र (तरकश)
- चार क़तऐ (तरकश)
- मेरा आँगन, मेरा पेड़ (तरकश)
- बहाना ढूँढते रहते हैं (तरकश)
- बेघर (तरकश)
- वो ढल रहा है (तरकश)
- ए माँ टेरेसा (तरकश)
- दोराहा (तरकश)
- दुश्वारी (तरकश)
- मुझको यक़ीं है सच कहती थीं (तरकश)
- हम तो बचपन में भी अकेले थे (तरकश)
- सच ये है बेकार हमें ग़म होता है (तरकश)
- शहर के दुकाँदारो (तरकश)
- ये तसल्ली है कि हैं नाशाद सब (तरकश)
- दर्द के फूल भी खिलते हैं (तरकश)
- दिल में महक रहे हैं (तरकश)
- दुख के जंगल में फिरते हैं (तरकश)
- हमारे शौक़ की ये इन्तहा थी (तरकश)
- मैं और मिरी आवारगी (तरकश)
- उलझन (तरकश)
- जहनुमी (तरकश)
- बीमार की रात (तरकश)
- मै पा सका न कभी (तरकश)
- सुबह की गोरी (तरकश)
- मेरी दुआ है (तरकश)
- हिज्र (तरकश)
- मुअम्मा (तरकश)
- आसार-ए-कदीमा (तरकश)
- ग़म बिकते है (तरकश)
- मेरे दिल में उतर गया (तरकश)
- ग़म होते है (तरकश)
- हमसे दिलचस्प कभी (तरकश)
- ख़्वाब के गाँव में (तरकश)
- फीका चाँद (तरकश)
- कुछ शेर ( लावा )
- कुछ शेर-1 ( लावा )
- कुछ क़तऐ ( लावा )