किस लिए निरन्तर जलते
रहते हो मेरे दीपक?
क्यों यह कठोर व्रत तुमने
पाला है प्यारे दीपक?॥1॥
क्या इस जलते रहने में
है स्वार्थ तुम्हारा कोई?
तुम ही जगमग जलते क्यों
जब अखिल सृष्टि है सोई?॥2॥
क्या जगती के सोने पर
अपनी धूनी रमते हो?
इस शांत स्तब्ध रजनी में
योगी बन तप करते हो?॥3॥
काली-काली कज्जलसी
जो वस्तु निकलती ऊपर?
क्या तप के बल से उर की
कालिमा भग रही डर कर?॥4॥
मृदु स्नेह भरे उर से तो
तुम ही जग को अपनाते।
अपना प्रिय गात जला कर
तुम ही प्रकाश दिखलाते॥5॥
पर यह कृतघ्न जग तुमको
कैसा बदला देता है।
क्षण में धीमे झांके से
अस्तित्व मिटा देता है॥6॥
तुम हो मिट्टी के पुतले
मानव भी मिट्टी का रे।
पर दोनों के जीवन में
कितना महान् अन्तर रे॥7॥
पर-हित के लिये सदा तुम
तिल-तिल जल-जल मरते हो।
जग को ज्योतित करने में
कब कोर-कसर रखते हो?॥8॥
पर मानव, रे, उसकी वह
प्रज्वलित स्वार्थ की ज्वाला।
जग को नित जला-जला कर
करती उसका मुँह माला॥9॥
प्रातः रवि के आने पर
तुम मन्द-मन्द जलते हो।
अपने से जो तेजस्वी
उसका आदर करते हो?॥10॥
पर मानव, वह अपने से
तेजस्वी का रे वैभव
क्या-कभी देख सकता है
होकर प्रशान्त औ नीरव?॥11॥
दीपक! जलते-जलते क्यों
तुम स्वयं कभी बुझ जाते?
क्या स्नेह-शून्य उर लेकर
जग को मुँह नहीं दिखाते?॥12॥
कितने सुन्दर हैं उर के
ये भाव अपूर्व निराले।
आकृष्ट शलभ इनसे ही
होकर फिरते मतवाले॥13॥
लौ का भी तो उज्ज्वल रुख
है कभी न नीचे झुकता।
जग-हित जलने वालों का
मस्तक ऊँचा ही रहता॥14॥
इस भाँति निरन्तर जलते
रहना ही अमर कहानी।
जलने में ही जीवन की
रह जाती अमिट निशानी॥15॥
द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा अन्य रचनाएँ
-
वीर तुम बढ़े चलो
-
उठो, धरा के अमर सपूतों
-
माँ! यह वसंत ऋतुराज री!
-
इतने ऊँचे उठो
-
मूलमंत्र
-
कौन सिखाता है चिडियों को
-
चंदा मामा
-
हम सब सुमन एक उपवन के
-
यदि होता किन्नर नरेश मैं
-
मैं सुमन हूँ
-
हम हैं
-
बिना सूई की घड़ियाँ
-
मुन्ना-मुन्नी
-
भालू आया
-
हाथी हाथी
-
चल मेरी ढोलकी
-
पूसी बिल्ली
-
दीपक ( कविता संग्रह)
-
पहली ज्योति – दीपक
-
दूसरी ज्योति – वन्दना
-
तीसरी ज्योति – वर्षा
-
चौथी ज्योति – सरिता
-
पाँचवीं ज्योति – निर्झर
-
छठी ज्योति – चपला
-
सातवीं ज्योति – तारे
-
आठवीं ज्योति – सागर
-
नवीं ज्योति – बसन्त-गीत
-
दसवीं ज्योति – आश्रम
-
ग्यारहवीं ज्योति – कुसुम
-
बारहवीं ज्योति – वृक्ष (शुष्क वृक्ष)
-
तेरहवीं ज्योति – यमुना
-
चौदहवीं ज्योति – है कहाँ अरे! वह कलाकार
-
पन्द्रहवीं ज्योति – वीणा
-
सोलहवीं ज्योति – गिरिवर (हिमालय)
-
-
ज्योति किरण ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फूल और शूल ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शूल की सेज ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
शंख और बाँसुरी ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सत्य की जीत (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
क्रौंच वध (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)