गहन निशा के मृदु अंचल में, किसी पथिक की स्वर लहरी सा,
तेरा अंचल पट लहराता ।
आँखों की गहरी अरुणाई और नींद से बोझिल पलकें
अलसाया सा गात तुम्हारा, क्या बतलातीं उलझी अलकें
और याद कर मिलन क्षणों को,
संध्या में रवि के ढलने पर, जलने वाले प्रथम दिये सा,
तेरा मुख रक्तिम हो उठता ।
तुम्हारी हाव भाव की रीति और मन में लिपटी इक आस
तुम्हारी दृष्टि गगन के पार, गीत में आतुरता का वास।
और सोच कर विरह क्षणों को,
किसी नदी के सूने तट पर, आकर टकराती तरंग सा,
तेरा रूप बिखरता जाता।
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित ज्ञान प्रकाश सिंह जी की अन्य रचनाएँ
-
सब याद है मुझको अब भी…
-
मैं क्या क्या छोड़ आया हूँ
-
मन विचरण करता रहता है
-
मधुकर ! तब तुम गुंजन करना
- हे सागर वासी घन काले
-
गीत
-
तुषार कणिका
-
जब तुम आये
-
मिलन-विरह
-
प्रकृति
-
तरंगिणी
-
ये सड़कें
-
एकाकी चिड़िया
-
ऐसा क्यों होता है?
-
टैन्जेंट
-
कच्ची उम्र के पक्के साथी
-
नारी शक्ति
-
बी.एच.यू. की छात्राओं के प्रति
-
स्मॅाग
-
कविता का फास्ट फूड
-
वासंती मौसम याद रहा
-
ज़िन्दगी
-
ख़ामोश लम्हे
-
आँखें फेर सलाम कर लिया
-
ख़ुश रखने की कोशिश मैने बहुत की लेकिन
-
जनिया, घूम रही हो कहाँ (कजरी)