ज्ञान प्रकाश सिंह

gyan-prakash-singh-kavitakosh.jpg कवि परिचय

ज्ञान प्रकाश सिंह जी का जन्म 09 नवम्बर 1944  को सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। यूनिवर्सिटी ऑफ़ रुड़की से सिविल एंजिनीरिंग में ग्रैजूएशन के उपरांत कुछ समय सी.पी.डब्ल्यू.डी और यू.पी. हाउज़िंग एंड डिवेलप्मेंट बोर्ड में कार्यरत रहे. तदुपरांत उ. प्र. लोक निर्माण विभाग जोईन किया एवं अभियंता अधिकारी के रूप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत रहे तथा वहीं से सेवानिवृत हुए । माई चाइल्ड ऋषिमा छोटी बच्ची ऋषिमा की बाल गतिविधियों से सम्बंधित कहानियों एवं कविताओं के रूप में इनकी पहली पुस्तक है । लम्बे अंतराल के पश्चात् बंद पड़ा लेखन पुनः प्रारम्भ किया है ।

रचना संग्रह

  1. स्पर्श
  2. तुषार

काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ  (पढ़ने के लिए लिंक पर जाएँ)

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

Leave a comment