ये कैसी धुँध छाई, ये धुआँ कहाँ से आया?
मंत्री जी से जब पूछा, ये कैसी धुँध आई
बोले, लोकतान्त्रिक है, सब पर है छाई,
अमीर और ग़रीब में, फ़र्क नहीं करती
इसीलिए तो हमने एनसीआर में बुलाया।
ये कैसी धुँध छाई, ये धुआँ कहाँ से आया?
प्रकृति से जब पूछा,तो लाल करके चेहरा
क्रोध से वह बोली, कुछ हाथ नहीं मेरा,
अपना गिरेबाँ देखो, सब काम है तुम्हारा
क्यों मुझसे पूछते हो,ये कैसा धुआँ छाया।
ये कैसी धुँध छाई, ये धुआँ कहाँ से आया?
कुछ याद नहीं आती, है इंद्र धनुष रचना
नील गगन दिखना, है लगने लगा सपना,
जहरीली हवा फैली,प्रदूषण वितान ताना
था स्वच्छ वायुमण्डल, दूषित इसे बनाया।
ये कैसी धुँध छाई, ये धुआँ कहाँ से आया?
था पर्यावरण निर्मल,जोखिम में बदल डाला
पानी बनाया गंदला,अम्बर को किया धुँधला,
हम दोषी हैं प्रकृति के, यह काम है हमारा
आधुनिक अंधी दौड़ ने, इसे जटिल बनाया।
ये कैसी धुँध छाई, ये धुआँ कहाँ से आया?
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित ज्ञान प्रकाश सिंह जी की अन्य रचनाएँ
-
सब याद है मुझको अब भी…
-
मैं क्या क्या छोड़ आया हूँ
-
मन विचरण करता रहता है
-
मधुकर ! तब तुम गुंजन करना
- हे सागर वासी घन काले
-
गीत
-
तुषार कणिका
-
जब तुम आये
-
मिलन-विरह
-
प्रकृति
-
तरंगिणी
-
ये सड़कें
-
एकाकी चिड़िया
-
ऐसा क्यों होता है?
-
टैन्जेंट
-
कच्ची उम्र के पक्के साथी
-
नारी शक्ति
-
बी.एच.यू. की छात्राओं के प्रति
-
स्मॅाग
-
कविता का फास्ट फूड
-
वासंती मौसम याद रहा
-
ज़िन्दगी
-
ख़ामोश लम्हे
-
आँखें फेर सलाम कर लिया
-
ख़ुश रखने की कोशिश मैने बहुत की लेकिन
-
जनिया, घूम रही हो कहाँ (कजरी)