इतने ऊँचे उठो – द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

इतने ऊँचे उठो कि जितना उठा गगन है।

देखो इस सारी दुनिया को एक दृष्टि से
सिंचित करो धरा, समता की भाव वृष्टि से
जाति भेद की, धर्म-वेश की
काले गोरे रंग-द्वेष की
ज्वालाओं से जलते जग में
इतने शीतल बहो कि जितना मलय पवन है॥

नये हाथ से, वर्तमान का रूप सँवारो
नयी तूलिका से चित्रों के रंग उभारो
नये राग को नूतन स्वर दो
भाषा को नूतन अक्षर दो
युग की नयी मूर्ति-रचना में
इतने मौलिक बनो कि जितना स्वयं सृजन है॥

लो अतीत से उतना ही जितना पोषक है
जीर्ण-शीर्ण का मोह मृत्यु का ही द्योतक है
तोड़ो बन्धन, रुके न चिन्तन
गति, जीवन का सत्य चिरन्तन
धारा के शाश्वत प्रवाह में
इतने गतिमय बनो कि जितना परिवर्तन है।

चाह रहे हम इस धरती को स्वर्ग बनाना
अगर कहीं हो स्वर्ग, उसे धरती पर लाना
सूरज, चाँद, चाँदनी, तारे
सब हैं प्रतिपल साथ हमारे
दो कुरूप को रूप सलोना
इतने सुन्दर बनो कि जितना आकर्षण है॥

– द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा अन्य रचनाएँ

  • वीर तुम बढ़े चलो

  • उठो, धरा के अमर सपूतों

  • दीपक ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • ज्योति किरण ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • फूल और शूल ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • शूल की सेज ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • शंख और बाँसुरी ( कविता संग्रह)  (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • सत्य की जीत (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • क्रौंच वध (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • माँ! यह वसंत ऋतुराज री! (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पुनः नया निर्माण करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • इतने ऊँचे उठो

  • मूलमंत्र (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • कौन सिखाता है चिडियों को (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • चंदा मामा, आ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • उठो लाल अब आँखे खोलो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मैं सुमन हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हम हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • बिना सूई की घड़ियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मुन्ना-मुन्नी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • भालू आया (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हाथी हाथी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • चल मेरी ढोलकी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पूसी बिल्ली (शीघ्र प्रकाशित होगी)

शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)static_728x90