क्या कहा कि यह घर मेरा है?
जिसके रवि उगें जेलों में,
संध्या होवे वीरानों मे,
उसके कानों में क्यों कहने
आते हो? यह घर मेरा है?
है नील चंदोवा तना कि झूमर
झालर उसमें चमक रहे,
क्यों घर की याद दिलाते हो,
तब सारा रैन-बसेरा है?
जब चाँद मुझे नहलाता है,
सूरज रोशनी पिन्हाता है,
क्यों दीपक लेकर कहते हो,
यह तेरा दीपक लेकर कहते हो,
यह तेरा है, यह मेरा है?
ये आए बादल घूम उठे,
ये हवा के झोंके झूम उठे,
बिजली की चमचम पर चढ़कर
गीले मोती भू चूम उठे;
फिर सनसनाट का ठाठ बना,
आ गई हवा, कजली गाने,
आ गई रात, सौगात लिए,
ये गुलसबो मासूम उठे।
इतने में कोयल बोल उठी,
अपनी तो दुनिया डोल उठी,
यह अंधकार का तरल प्यार
सिसकें बन आयीं जब मलार;
मत घर की याद दिलाओ तुम
अपना तो काला डेरा है।
कलरव, बरसात, हवा ठंडी,
मीठे दाने, खारे मोती,
सब कुछ ले, लौटाया न कभी,
घरवाला महज़ लुटेरा है।
हो मुकुट हिमालय पहनाता
सागर जिसके पद धुलवाता,
यह बंधा बेड़ियों में मंदिर,
मस्जिद, गुस्र्द्वारा मेरा है।
क्या कहा कि यह घर मेरा है?
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ
-
एक तुम हो
-
लड्डू ले लो
-
दीप से दीप जले
-
मैं अपने से डरती हूँ सखि
-
कैदी और कोकिला
-
कुंज कुटीरे यमुना तीरे
-
गिरि पर चढ़ते, धीरे-धीर
-
सिपाही
-
वायु
-
वरदान या अभिशाप?
-
बलि-पन्थी से
-
जवानी
-
अमर राष्ट्र
-
उपालम्भ
-
मुझे रोने दो
-
तुम मिले
-
बदरिया थम-थमकर झर री !
-
यौवन का पागलपन
-
झूला झूलै री
-
घर मेरा है?
-
तान की मरोर
-
पुष्प की अभिलाषा
-
तुम्हारा चित्र
-
दूबों के दरबार में
-
बसंत मनमाना
-
तुम मन्द चलो
-
जागना अपराध
-
यह किसका मन डोला
-
चलो छिया-छी हो अन्तर में
-
भाई, छेड़ो नही, मुझे
-
उस प्रभात, तू बात न माने
-
ऊषा के सँग, पहिन अरुणिमा
-
मधुर-मधुर कुछ गा दो मालिक
-
आज नयन के बँगले में
-
यह अमर निशानी किसकी है?
-
मचल मत, दूर-दूर, ओ मानी
-
अंजलि के फूल गिरे जाते हैं
-
क्या आकाश उतर आया है
-
कैसी है पहिचान तुम्हारी
-
नयी-नयी कोपलें
-
ये प्रकाश ने फैलाये हैं
-
फुंकरण कर, रे समय के साँप
-
संध्या के बस दो बोल सुहाने लगते हैं
-
जाड़े की साँझ
-
समय के समर्थ अश्व
-
मधुर! बादल, और बादल, और बादल
-
जीवन, यह मौलिक महमानी
-
उठ महान
-
ये वृक्षों में उगे परिन्दे
-
इस तरह ढक्कन लगाया रात ने
-
गाली में गरिमा घोल-घोल
-
प्यारे भारत देश
-
साँस के प्रश्नचिन्हों, लिखी स्वर-कथा
-
वेणु लो, गूँजे धरा
-
गंगा की विदाई
-
किरनों की शाला बन्द हो गई चुप-चुप
-
वर्षा ने आज विदाई ली
-
बोल तो किसके लिए मैं
-
ये अनाज की पूलें तेरे काँधें झूलें