चिंता – सुभद्रा कुमारी चौहान

लगे आने, हृदय धन से
कहा मैंने कि मत आओ।
कहीं हो प्रेम में पागल
न पथ में ही मचल जाओ॥

कठिन है मार्ग, मुझको
मंजिलें वे पार करनीं हैं।
उमंगों की तरंगें बढ़ पड़ें
शायद फिसल जाओ॥

तुम्हें कुछ चोट आ जाए
कहीं लाचार लौटूँ मैं।
हठीले प्यार से व्रत-भंग
की घड़ियाँ निकट लाओ॥

सुभद्रा कुमारी चौहान

काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ

  • बचपन

  • झाँसी की रानी 

  • अनोखा दान

  • आराधना

  • इसका रोना

  • उपेक्षा

  • उल्लास

  • कलह-कारण

  • कोयल

  • कठिन प्रयत्नों से सामग्री

  • खिलौनेवाला

  • चलते समय

  • चिंता (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • जलियाँवाला बाग में बसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • जीवन-फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • झाँसी की रानी की समाधि पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • झिलमिल तारे (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • ठुकरा दो या प्यार करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • नीम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पानी और धूप (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पूछो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रथम दर्शन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रतीक्षा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रभु तुम मेरे मन की जानो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रियतम से (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • फूल के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • बालिका का परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • बिदाई (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • भ्रम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मधुमय प्याली (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मुरझाया फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मातृ-मन्दिर में (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा गीत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा जीवन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा नया बचपन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरी टेक (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरे पथिक (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • यह कदम्ब का पेड़ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • राखी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • राखी की चुनौती (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • विजयी मयूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • विदा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • वीरों का कैसा हो वसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • वेदना (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • व्याकुल चाह (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • सभा का खेल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • समर्पण (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • साध (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • स्मृतियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • स्वदेश के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s