जब मैं आँगन में पहुँची,
पूजा का थाल सजाए।
शिवजी की तरह दिखे वे,
बैठे थे ध्यान लगाए॥
जिन चरणों के पूजन को
यह हृदय विकल हो जाता।
मैं समझ न पाई, वह भी
है किसका ध्यान लगाता?
मैं सन्मुख ही जा बैठी,
कुछ चिंतित सी घबराई।
यह किसके आराधक हैं,
मन में व्याकुलता छाई॥
मैं इन्हें पूजती निशि-दिन,
ये किसका ध्यान लगाते?
हे विधि! कैसी छलना है,
हैं कैसे दृश्य दिखाते??
टूटी समाधि इतने ही में,
नेत्र उन्होंने खोले।
लख मुझे सामने हँस कर
मीठे स्वर में वे बोले॥
फल गई साधना मेरी,
तुम आईं आज यहाँ पर।
उनकी मंजुल-छाया में
भ्रम रहता भला कहाँ पर॥
अपनी भूलों पर मन यह
जाने कितना पछताया।
संकोच सहित चरणों पर,
जो कुछ था वही चढ़ाया॥
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ
-
बचपन
-
झाँसी की रानी
-
अनोखा दान
-
आराधना
-
इसका रोना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उपेक्षा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उल्लास (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कलह-कारण (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कोयल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
खिलौनेवाला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चलते समय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चिंता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जलियाँवाला बाग में बसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जीवन-फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
झाँसी की रानी की समाधि पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
झिलमिल तारे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ठुकरा दो या प्यार करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
नीम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पानी और धूप (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पूछो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रथम दर्शन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रतीक्षा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रभु तुम मेरे मन की जानो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रियतम से (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फूल के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बालिका का परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बिदाई (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भ्रम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मधुमय प्याली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मुरझाया फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मातृ-मन्दिर में (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरा गीत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरा जीवन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरा नया बचपन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरी टेक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरे पथिक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
यह कदम्ब का पेड़ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
राखी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
राखी की चुनौती (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विजयी मयूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विदा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वीरों का कैसा हो वसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वेदना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
व्याकुल चाह (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सभा का खेल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
समर्पण (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
साध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
स्मृतियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
स्वदेश के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)