खिलौनेवाला – सुभद्रा कुमारी चौहान

वह देखो माँ आज
खिलौनेवाला फिर से आया है।
कई तरह के सुंदर-सुंदर
नए खिलौने लाया है।

हरा-हरा तोता पिंजड़े में
गेंद एक पैसे वाली
छोटी सी मोटर गाड़ी है
सर-सर-सर चलने वाली।

सीटी भी है कई तरह की
कई तरह के सुंदर खेल
चाभी भर देने से भक-भक
करती चलने वाली रेल।

गुड़िया भी है बहुत भली-सी
पहने कानों में बाली
छोटा-सा ‘टी सेट’ है
छोटे-छोटे हैं लोटा थाली।

छोटे-छोटे धनुष-बाण हैं
हैं छोटी-छोटी तलवार
नए खिलौने ले लो भैया
ज़ोर-ज़ोर वह रहा पुकार।

मुन्‍नू ने गुड़िया ले ली है
मोहन ने मोटर गाड़ी
मचल-मचल सरला करती है
माँ ने लेने को साड़ी

कभी खिलौनेवाला भी माँ
क्‍या साड़ी ले आता है।
साड़ी तो वह कपड़े वाला
कभी-कभी दे जाता है

अम्‍मा तुमने तो लाकर के
मुझे दे दिए पैसे चार
कौन खिलौने लेता हूँ मैं
तुम भी मन में करो विचार।

तुम सोचोगी मैं ले लूँगा।
तोता, बिल्‍ली, मोटर, रेल
पर माँ, यह मैं कभी न लूँगा
ये तो हैं बच्‍चों के खेल।

मैं तो तलवार खरीदूँगा माँ
या मैं लूँगा तीर-कमान
जंगल में जा, किसी ताड़का
को मारुँगा राम समान।

तपसी यज्ञ करेंगे, असुरों-
को मैं मार भगाऊँगा
यों ही कुछ दिन करते-करते
रामचंद्र मैं बन जाऊँगा।

यही रहूँगा कौशल्‍या मैं
तुमको यही बनाऊँगा।
तुम कह दोगी वन जाने को
हँसते-हँसते जाऊँगा।

पर माँ, बिना तुम्‍हारे वन में
मैं कैसे रह पाऊँगा।
दिन भर घूमूँगा जंगल में
लौट कहाँ पर आऊँगा।

किससे लूँगा पैसे, रूठूँगा
तो कौन मना लेगा
कौन प्‍यार से बिठा गोद में
मनचाही चींजे़ देगा।

सुभद्रा कुमारी चौहान

काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ

  • बचपन

  • झाँसी की रानी 

  • अनोखा दान

  • आराधना

  • इसका रोना

  • उपेक्षा

  • उल्लास

  • कलह-कारण

  • कोयल

  • कठिन प्रयत्नों से सामग्री

  • खिलौनेवाला

  • चलते समय (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • चिंता (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • जलियाँवाला बाग में बसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • जीवन-फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • झाँसी की रानी की समाधि पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • झिलमिल तारे (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • ठुकरा दो या प्यार करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • नीम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पानी और धूप (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पूछो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रथम दर्शन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रतीक्षा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रभु तुम मेरे मन की जानो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रियतम से (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • फूल के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • बालिका का परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • बिदाई (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • भ्रम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मधुमय प्याली (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मुरझाया फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मातृ-मन्दिर में (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा गीत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा जीवन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा नया बचपन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरी टेक (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरे पथिक (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • यह कदम्ब का पेड़ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • राखी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • राखी की चुनौती (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • विजयी मयूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • विदा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • वीरों का कैसा हो वसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • वेदना (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • व्याकुल चाह (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • सभा का खेल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • समर्पण (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • साध (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • स्मृतियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • स्वदेश के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s