कड़ी आराधना करके बुलाया था उन्हें मैंने।
पदों को पूजने के ही लिए थी साधना मेरी॥
तपस्या नेम व्रत करके रिझाया था उन्हें मैंने।
पधारे देव, पूरी हो गई आराधना मेरी॥
उन्हें सहसा निहारा सामने, संकोच हो आया।
मुँदीं आँखें सहज ही लाज से नीचे झुकी थी मैं॥
कहूँ क्या प्राणधन से यह हृदय में सोच हो आया।
वही कुछ बोल दें पहले, प्रतीक्षा में रुकी थी मैं॥
अचानक ध्यान पूजा का हुआ, झट आँख जो खोली।
नहीं देखा उन्हें, बस सामने सूनी कुटी दीखी॥
हृदयधन चल दिए, मैं लाज से उनसे नहीं बोली।
गया सर्वस्व, अपने आपको दूनी लुटी दीखी॥
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ
-
बचपन
-
झाँसी की रानी
-
अनोखा दान
-
आराधना
-
इसका रोना
-
उपेक्षा
-
उल्लास
-
कलह-कारण
-
कोयल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
खिलौनेवाला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चलते समय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चिंता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जलियाँवाला बाग में बसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जीवन-फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
झाँसी की रानी की समाधि पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
झिलमिल तारे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ठुकरा दो या प्यार करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
नीम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पानी और धूप (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पूछो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रथम दर्शन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रतीक्षा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रभु तुम मेरे मन की जानो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
प्रियतम से (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फूल के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बालिका का परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बिदाई (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भ्रम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मधुमय प्याली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मुरझाया फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मातृ-मन्दिर में (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरा गीत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरा जीवन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरा नया बचपन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरी टेक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरे पथिक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
यह कदम्ब का पेड़ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
राखी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
राखी की चुनौती (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विजयी मयूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
विदा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वीरों का कैसा हो वसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वेदना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
व्याकुल चाह (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सभा का खेल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
समर्पण (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
साध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
स्मृतियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
स्वदेश के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)