आ कि मेरी जान को क़रार नहीं है – मिर्ज़ा ग़ालिब

आ कि मेरी जान को क़रार नहीं है
ताक़ते-बेदादे-इन्तज़ार नहीं है

देते हैं जन्नत हयात-ए-दहर के बदले
नश्शा बअन्दाज़-ए-ख़ुमार नहीं है

गिरिया निकाले है तेरी बज़्म से मुझ को
हाये! कि रोने पे इख़्तियार नहीं है

हम से अबस है गुमान-ए-रन्जिश-ए-ख़ातिर
ख़ाक में उश्शाक़ की ग़ुब्बार नहीं है

दिल से उठा लुत्फे-जल्वाहा-ए-म’आनी
ग़ैर-ए-गुल आईना-ए-बहार नहीं है

क़त्ल का मेरे किया है अहद तो बारे
वाये! अगर अहद उस्तवार नहीं है

तू ने क़सम मैकशी की खाई है “ग़ालिब”
तेरी क़सम का कुछ ऐतबार नहीं है

मिर्ज़ा ग़ालिब

 

मिर्ज़ा ग़ालिब की अन्य प्रसिध रचनाएँ

  • यूँ होता तो क्या होता
  • दिल ही तो है
  • हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
  • अर्ज़-ए-नियाज़-ए-इश्क़ के क़ाबिल नहीं रहा
  • दिया है दिल
  • हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी
  • आमों की तारीफ़ में
  • ये न थी हमारी क़िस्मत
  • अज़ मेहर ता-ब-ज़र्रा दिल-ओ-दिल है आइना
  • अफ़सोस कि दनदां का किया रिज़क़ फ़लक ने
  • ‘असद’ हम वो जुनूँ-जौलाँ गदा-ए-बे-सर-ओ-पा हैं
  • आ कि मेरी जान को क़रार नहीं है
  • आमद-ए-सैलाब-ए-तूफ़न-ए सदाए आब है
  • उग रहा है दर-ओ-दीवार से सबज़ा ग़ालिब
  • क़यामत है कि सुन लैला का दश्त-ए-क़ैस में आना
  • कलकत्ते का जो ज़िक्र किया तूने हमनशीं
  • कहते तो हो तुम सब कि बुत-ए-ग़ालिया-मू आए
  • कार-गाह-ए-हस्ती में लाला दाग़-सामाँ है
  • कोह के हों बार-ए-ख़ातिर गर सदा हो जाइये
  • क्या तंग हम सितमज़दगां का जहान है
  • ख़ुश हो ऐ बख़्त कि है आज तेरे सर सेहरा
  • गर तुझ को है यक़ीन-ए-इजाबत दुआ न माँग
  • गरम-ए-फ़रयाद रखा शक्ल-ए-निहाली ने मुझे
  • गुलशन में बंदोबस्त ब-रंग-ए-दिगर है आज
  • घर में था क्या कि तिरा ग़म उसे ग़ारत करता
  • चशम-ए-ख़ूबां ख़ामुशी में भी नवा-परदाज़ है
  • जब तक दहान-ए-ज़ख़्म न पैदा करे कोई
  • ज़-बस-कि मश्क़-ए-तमाशा जुनूँ-अलामत है
  • ज़माना सख़्त कम-आज़ार है ब-जान-ए-असद
  • ज़हर-ए-ग़म कर चुका था मेरा काम
  • जादा-ए-रह ख़ुर को वक़्त-ए-शाम है तार-ए-शुआ
  • ज़िंदगी अपनी जब इस शक्ल से गुज़री ‘ग़ालिब’
  • जुनूँ की दस्त-गीरी किस से हो गर हो न उर्यानी
  • तपिश से मेरी वक़्फ़-ए-कशमकश हर तार-ए-बिस्तर है
  • ता हम को शिकायत की भी बाक़ी न रहे जा
  • तुम अपने शिकवे की बातें न खोद खोद के पूछो
  • तुम न आए तो क्या सहर न हुई
  • तेरे वादे पर जिये हम
  • दिल लगा कर लग गया उन को भी तनहा बैठना
  • देख कर दर-पर्दा गर्म-ए-दामन-अफ़्शानी मुझे
  • न लेवे गर ख़स-ए-जौहर तरावत सबज़-ए-ख़त से
  • नफ़स न अंजुमन-ए-आरज़ू से बाहर खींच
  • नवेदे-अम्न है बेदादे दोस्त जाँ के लिए
  • नश्शा-हा शादाब-ए-रंग ओ साज़-हा मस्त-ए-तरब
  • नुक्‌तह-चीं है ग़म-ए दिल उस को सुनाए न बने
  • पीनस में गुज़रते हैं जो कूचे से वह मेरे
  • फ़ारिग़ मुझे न जान कि मानिंद-ए-सुब्ह-ओ-मेहर
  • फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
  • फिर हुआ वक़्त कि हो बाल कुशा मौजे-शराब
  • फुटकर शेर
  • ब-नाला हासिल-ए-दिल-बस्तगी फ़राहम कर
  • बर्शकाल-ए-गिर्या-ए-आशिक़ है देखा चाहिए
  • बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला
  • बिजली इक कौंद गयी आँखों के आगे तो क्या
  • बीम-ए-रक़ीब से नहीं करते विदा-ए-होश
  • मस्ती ब-ज़ौक़-ए-ग़फ़लत-ए-साक़ी हलाक है
  • मुँद गईं खोलते ही खोलते आँखें ‘ग़ालिब’
  • मुझ को दयार-ए-ग़ैर में मारा वतन से दूर
  • ये हम जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं
  • रफ़्तार-ए-उम्र क़त-ए-रह-ए-इज़्तिराब है
  • रहा गर कोई ता क़यामत सलामत
  • लब-ए-ईसा की जुम्बिश करती है गहवारा-जम्बानी
  • लूँ वाम बख़्त-ए-ख़ुफ़्ता से यक-ख़्वाब-ए-खुश वले
  • लो हम मरीज़-ए-इश्क़ के बीमार-दार हैं
  • वह शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहां
  • वह हर एक बात पर कहना कि यों होता तो क्या होता
  • वां उस को हौल-ए-दिल है तो यां मैं हूं शरम-सार
  • वुसअत-स-ईए-करम देख कि सर-ता-सर-ए-ख़ाक
  • शुमार-ए सुबह मरग़ूब-ए बुत-ए-मुश्किल पसंद आया
  • सफ़ा-ए-हैरत-ए-आईना है सामान-ए-ज़ंग आख़िर
  • सितम-कश मस्लहत से हूँ कि ख़ूबाँ तुझ पे आशिक़ हैं
  • सियाहि जैसे गिर जावे दम-ए-तहरीर काग़ज़ पर
  • हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
  • हर क़दम दूरी-ए-मंज़िल है नुमायाँ मुझसे
  • हरीफ़-ए-मतलब-ए-मुशकिल नहीं फ़ुसून-ए-नियाज़
  • हासिल से हाथ धो बैठ ऐ आरज़ू-ख़िरामी
  • हुजूम-ए-नाला हैरत आजिज़-ए-अर्ज़-ए-यक-अफ़्ग़ँ है
  • हुज़ूर-ए-शाह में अहल-ए-सुख़न की आज़माइश है
  • हुश्न-ए-बेपरवा ख़रीदार-ए-मता-ए-जलवा है
  • है बज़्म-ए-बुतां में सुख़न आज़ुर्दा लबों से

शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)static_728x90

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s