दो-पहर – कैफ़ि आज़मी

ये जीत-हार तो इस दौर का मुक्द्दर है
ये दौर जो के पुराना नही नया भी नहीं
ये दौर जो सज़ा भी नही जज़ा भी नहीं
ये दौर जिसका बा-जहिर कोइ खुदा भी नहीं

तुम्हारी जीत अहम है ना मेरी हार अहम
के इब्तिदा भी नहीं है ये इन्तेहा भी नहीं
शुरु मारका-ए-जान अभी हुआ भी नहीं
शुरु तो ये हंगाम-ए-फ़ैसला भी नहीं

पयाम ज़ेर-ए-लब अब तक है सूर-ए-इसराफ़ील
सुना किसी ने किसी ने अभी सुना भी नहीं
किया किसी ने किसी ने यकीं किया भी नहीं
उठा जमीं से कोई, कोई उठा भी नहीं

कदम कदम पर दिया है रहज़नों ने फ़रेब
के अब निगाह मे तौकीर-ए-रहनुमा भी नहीं
उसे समझते है मंजिल जो रास्ता भी नहीं
वहाँ लगाते हैं डेरा जहाँ वफ़ा भी नही

ये कारवाँ है तो अनज़ाम-ए-कारवाँ मालूम
के अजनबी भी नहीं कोई आशना भी नहीं
किसी से खुश भी नहीं कोई खफ़ा भी नहीं
किसी का हाल मुड़ कर कोइ पूछता भी नहीं

– कैफ़ि आज़मी

 1. पयाम = संदेसा

2. रहज़न = चोर

कैफ़ि आज़मी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ

  • झुकी झुकी सी नज़र

  • कोहरे के खेत

  • दोशीज़ा मालन

  • मेरा माज़ी मेरे काँधे पर

  • ताजमहल

  • दूसरा बनबास

  • तलाश

  • एक दुआ

  • तसव्वुर

  • दाएरा

  • नया हुस्न 

  • नई सुब्‍ह

  • नए ख़ाके

  • प्यार का जश्न

  • नेहरू (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • अंदेशे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • अब तुम आग़ोश-ए-तसव्वुर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • अज़ा में बहते थे आँसू यहाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • आज सोचा तो आँसू भर आए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • आवारा सजदे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • इब्ने-मरियम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • गुरुदत्त के लिए नोहा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • इतना तो ज़िन्दगी में किसी की ख़लल पड़े (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • एक बोसा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • ऐ सबा! लौट के किस शहर से तू आती है? (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • औरत (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • कभी जमूद कभी सिर्फ़ इंतिशार सा है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • कर चले हम फ़िदा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • काफ़िला तो चले (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • कोई ये कैसे बता ये कि वो तन्हा क्यों हैं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • खार-ओ-खस तो उठें, रास्ता तो चले (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • ज़िन्दगी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • चरागाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तुम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तुम परेशां न हो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • दस्तूर क्या ये शहरे-सितमगर के हो गए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • दायरा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • दो-पहर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • दोशीज़ा मालिन (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • नज़राना (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मकान (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मशवरे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मेरे दिल में तू ही तू है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मैं ढूँढता हूँ जिसे वो जहाँ नहीं मिलता (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मैं यह सोचकर उसके दर से उठा था (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • पशेमानी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • पहला सलाम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाये (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • बस इक झिझक है यही (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • लश्कर के ज़ुल्म (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • लाई फिर इक लग़्ज़िशे-मस्ताना तेरे शहर में (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • वक्त ने किया क्या हंसी सितम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • वतन के लिये (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • वो कभी धूप कभी छाँव लगे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • वो भी सराहने लगे अरबाबे-फ़न के बाद (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • सदियाँ गुजर गयीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • सुना करो मेरी जाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • सोमनाथ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • शोर यूँ ही न परिंदों ने मचाया होगा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • हाथ आकर लगा गया कोई (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

 

Advertisement

One thought on “दो-पहर – कैफ़ि आज़मी

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s