कितनी रंगीं है फ़ज़ा कितनी हसीं है दुनिया
कितना सरशार है ज़ौक़-ए-चमन-आराई आज
इस सलीक़े से सजाई गई बज़्म-ए-गीती
तू भी दीवार-ए-अजन्ता से उतर आई आज
रू-नुमाई की ये साअत ये तही-दस्ती-ए-शौक़
न चुरा सकता हूँ आँखें न मिला सकता हूँ
प्यार सौग़ात, वफ़ा नज़्र, मोहब्बत तोहफ़ा
यही दौलत तिरे क़दमों पे लुटा सकता हूँ
कब से तख़्ईल में लर्ज़ां था ये नाज़ुक पैकर
कब से ख़्वाबों में मचलती थी जवानी तेरी
मेरे अफ़्साने का उनवान बनी जाती है
ढल के साँचे में हक़ीक़त के कहानी तेरी
मरहले झेल के निखरा है मज़ाक़-ए-तख़्लीक़
सई-ए-पैहम ने दिए हैं ये ख़द-ओ-ख़ाल तुझे
ज़िन्दगी चलती रही काँटों पे, अँगारों पर
जब मिली इतनी हसीं, इतनी सुबुक चाल तुझे
तेरे क़ामत में है इंसाँ की बुलन्दी का वक़ार
दुख़्तर-ए-शहर है, तहज़ीब का शहकार है तू
अब न झपकेगी पलक, अब न हटेंगी नज़रें
हुस्न का मेरे लिए आख़िरी मेआर है तू
ये तिरा पैकर-ए-सीमीं, ये गुलाबी सारी
दस्त-ए-मेहनत ने शफ़क़ बन के उढ़ा दी तुझ को
जिस से महरूम है फ़ितरत का जमाल-ए-रंगीं
तर्बियत ने वो लताफ़त भी सिखा दी तुझ को
आगही ने तिरी बातों में खिलाईं कलियाँ
इल्म ने शक्करीं लहजे में निचोड़े अंगूर
दिलरुबाई का ये अन्दाज़ किसे आता था
तू है जिस साँस में नज़दीक उसी साँस में दूर
ये लताफ़त, ये नज़ाकत, ये हया, ये शोख़ी
सौ दिए जुलते हैं उमड़ी हुई ज़ुल्मत के ख़िलाफ़
लब-ए-शादाब पे छलकी हुई गुलनार हँसी
इक बग़ावत है ये आईन-ए-जराहत के ख़िलाफ़
हौसले जाग उठे सोज़-ए-यक़ीं जाग उठा
निगह-ए-नाज़ के बे-नाम इशारों को सलाम
तू जहाँ रहती है उस अर्ज़-ए-हसीं पर सज्दा
जिन में तू मिलती है उन राह-गुज़ारों को सलाम
आ क़रीब आ कि ये जूड़ा मैं परेशाँ कर दूँ
तिश्ना-कामी को घटाओं का पयाम आ जाए
जिस के माथे से उभरती हैं हज़ारों सुब्हें
मिरी दुनिया में भी ऐसी कोई शाम आ जाए
कैफ़ि आज़मी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
- झुकी झुकी सी नज़र
- कोहरे के खेत
- दोशीज़ा मालन
- मेरा माज़ी मेरे काँधे पर
- ताजमहल (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- दूसरा बनबास (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- तलाश (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- तसव्वुर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- दाएरा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- नया हुस्न (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- नई सुब्ह (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- नए ख़ाके (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- प्यार का जश्न (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- नेहरू (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- अंदेशे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- अब तुम आग़ोश-ए-तसव्वुर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- अज़ा में बहते थे आँसू यहाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- आज सोचा तो आँसू भर आए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- आवारा सजदे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- इब्ने-मरियम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- गुरुदत्त के लिए नोहा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- इतना तो ज़िन्दगी में किसी की ख़लल पड़े (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- एक दुआ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- एक बोसा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- ऐ सबा! लौट के किस शहर से तू आती है? (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- औरत (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- कभी जमूद कभी सिर्फ़ इंतिशार सा है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- कर चले हम फ़िदा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- काफ़िला तो चले (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- कोई ये कैसे बता ये कि वो तन्हा क्यों हैं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- खार-ओ-खस तो उठें, रास्ता तो चले (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- ज़िन्दगी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- चरागाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- तुम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- तुम परेशां न हो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- दस्तूर क्या ये शहरे-सितमगर के हो गए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- दायरा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- दो-पहर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- दोशीज़ा मालिन (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- नज़राना (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- मकान (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- मशवरे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- मेरे दिल में तू ही तू है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- मैं ढूँढता हूँ जिसे वो जहाँ नहीं मिलता (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- मैं यह सोचकर उसके दर से उठा था (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- पशेमानी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- पहला सलाम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाये (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- बस इक झिझक है यही (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- लश्कर के ज़ुल्म (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- लाई फिर इक लग़्ज़िशे-मस्ताना तेरे शहर में (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- वक्त ने किया क्या हंसी सितम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- वतन के लिये (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- वो कभी धूप कभी छाँव लगे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- वो भी सराहने लगे अरबाबे-फ़न के बाद (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- सदियाँ गुजर गयीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- सुना करो मेरी जाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- सोमनाथ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- शोर यूँ ही न परिंदों ने मचाया होगा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
- हाथ आकर लगा गया कोई (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
6 thoughts on “नया हुस्न – कैफ़ि आज़मी”