रात की बात, रात को होगी
दिन भर की आपाधापी से
मन का दर्पण धुँधलाया है ।
जिसने जितना दिया यहाँ पर
उसने उतना ही पाया है ।
सबकुछ पा लेने की धुन में
सबके सब दिखते हैं रोगी ।
सत्य एक होता है उसको
पाने वाले कम ही होते ।
एक समय आता है जब हम
बिना चाह के सब कुछ खोते
ऐसे दुख में कभी न फँसता
केवल एक अकेला योगी ।
वैसे तो दुख तरह-तरह के
पर दौलत का दुख अजीब है
जो केवल पैसे पर मरता
वही यहाँ सबसे ग़रीब है
ऐसे दुख का अर्थ जानता
दुनिया में बस केवल भोगी ।
– रमानाथ अवस्थी
रमानाथ अवस्थी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
-
बजी कहीं शहनाई सारी रात
-
करूँ क्या
-
वे दिन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उस समय भी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बुलावा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ऐसी तो कोई बात नहीं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सौ बातों की एक बात है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम-तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरी रचना के अर्थ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मन चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सदा बरसने वाला मेघ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरे पंख कट गए हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सो न सका (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
लाचारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अंधेरे का सफ़र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
याद बन-बनकर गगन पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
असम्भव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
इन्सान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कभी कभी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चंदन गंध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चुप रहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
रात की बात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जाना है दूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जिसे कुछ नहीं चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वह आग न जलने देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
याद तुम्हारी आई सारी रात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वह एक दर्पण चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)