औरत – कैफ़ि आज़मी

उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

क़ल्ब-ए-माहौल[1] में लर्ज़ां[2] शरर-ए-जंग[3] हैं आज
हौसले वक़्त के और ज़ीस्त[4] के यक-रंग हैं आज
आबगीनों[5] में तपाँ[6] वलवला-ए-संग[7] हैं आज
हुस्न और इश्क़ हम-आवाज़[8] ओ हम-आहंगल[9] हैं आज
जिस में जलता हूँ उसी आग में जलना है तुझे
उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

तेरे क़दमों में है फ़िरदौस-ए-तमद्दुन[10] की बहार
तेरी नज़रों पे है तहज़ीब ओ तरक़्क़ी का मदार[11]
तेरी आग़ोश है गहवारा-ए-नफ़्स-ओ-किरदार[12]
ता-बा-कै[13] गिर्द तिरे वहम ओ तअय्युन[14] का हिसार[15]
कौंद कर मज्लिस-ए-ख़ल्वत[16] से निकलना है तुझे
उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

तू कि बे-जान खिलौनों से बहल जाती है
तपती साँसों की हरारत[17] से पिघल जाती है
पाँव जिस राह में रखती है फिसल जाती है
बन के सीमाब[18] हर इक ज़र्फ़[19] में ढल जाती है
ज़ीस्त[20] के आहनी[21] साँचे में भी ढलना है तुझे
उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

ज़िंदगी जोहद[22] में है सब्र के क़ाबू में नहीं
नब्ज़-ए-हस्ती का लहू काँपते आँसू में नहीं
उड़ने खुलने में है निकहत[23] ख़म-ए-गेसू[24] में नहीं
जन्नत इक और है जो मर्द के पहलू में नहीं
उस की आज़ाद रविश[25] पर भी मचलना है तुझे
उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

गोशे-गोशे[26] में सुलगती है चिता तेरे लिए
फ़र्ज़ का भेस बदलती है क़ज़ा[27] तेरे लिए
क़हर[28] है तेरी हर इक नर्म अदा तेरे लिए
ज़हर ही ज़हर है दुनिया की हवा तेरे लिए
रुत बदल डाल अगर फूलना फलना है तुझे
उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

क़द्र अब तक तेरी तारीख़[29] ने जानी ही नहीं
तुझ में शोले भी हैं बस अश्क-फ़िशानी[30] ही नहीं
तू हक़ीक़त भी है दिलचस्प कहानी ही नहीं
तेरी हस्ती भी है इक चीज़ जवानी ही नहीं
अपनी तारीख़ का उनवान[31] बदलना है तुझे
उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

तोड़ कर रस्म का बुत बंद-ए-क़दामत[32] से निकल
ज़ोफ़-ए-इशरत[33] से निकल वहम-ए-नज़ाकत[34] से निकल
नफ़्स[35] के खींचे हुए हल्क़ा-ए-अज़्मत[36] से निकल
क़ैद बन जाए मोहब्बत तो मोहब्बत से निकल
राह का ख़ार[37] ही क्या गुल[38] भी कुचलना है तुझे
उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

तोड़ ये अज़्म-शिकन[39] दग़दग़ा-ए-पंद[40] भी तोड़
तेरी ख़ातिर है जो ज़ंजीर वो सौगंद[41] भी तोड़
तौक़[42] ये भी है ज़मुर्रद[43] का गुलू-बंद भी तोड़
तोड़ पैमाना-ए-मर्दान-ए-ख़िरद-मंद[44] भी तोड़
बन के तूफ़ान छलकना है उबलना है तुझे
उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

तू फ़लातून[45] ओ अरस्तू है तू ज़ेहरा[46] परवीं[47]
तेरे क़ब्ज़े में है गर्दूं
[48] तिरी ठोकर में ज़मीं
हाँ उठा जल्द उठा पा-ए-मुक़द्दर[49] से जबीं[50]
मैं भी रुकने का नहीं वक़्त भी रुकने का नहीं
लड़खड़ाएगी कहाँ तक कि सँभलना है तुझे
उठ मेरी जान!! मेरे साथ ही चलना है तुझे

– कैफ़ि आज़मी

शब्दार्थ
  1.  मर्मस्थल, ह्रदय
  2.  कंपित
  3.  युद्ध की चिंगारियाँ
  4.  जीवन
  5.  शराब की बोतल
  6.  धड़कन
  7.  पत्थर की उमंग
  8.  एक स्वर
  9.  एक लय रखनेवाले
  10.  सभ्यता, शहरों का बाग
  11.  धुरी
  12.  आकांक्षा का पालना
  13.  कहाँ तक, कब तक, ताकि
  14.  निश्चय करना, आस्तित्व
  15.  नगर का परकोटा, क़िला
  16.  तन्हाई की महफ़िल
  17.  तपिश
  18.  पारा
  19.  पात्र
  20.  जीवन
  21.  लोहा
  22.  संघर्ष
  23.  महक
  24.  बालों का घुमाव
  25.  रंग-ढंग
  26.  कोने-कोने
  27.  मृत्यु
  28.  प्रलय, विनाश
  29.  इतिहास
  30.  आँसू बहाना
  31.  शीर्षक
  32.  प्राचीनता के बन्धन
  33.  ऐश्वर्य की दुर्बलता
  34.  कोमलता का भ्रम
  35.  इच्छा, कामना
  36.  महानता का घेरा
  37.  काँटा
  38.  फूल
  39.  संकल्प भंग करने वाला
  40.  उपदेश की आशंका
  41.  कसम
  42.  हार, हँसली
  43.  पन्ना
  44.  समझदार पुरुषों के मापदंड
  45.  प्लेटो
  46.  शुक्र ग्रह (सुन्दरता का प्रतीक)
  47.  कृतिका नक्षत्र (सुन्दरता का प्रतीक)
  48.  आकाश
  49.  भाग्य के चरण
  50.  माथा

कैफ़ि आज़मी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ

  • झुकी झुकी सी नज़र
  • कोहरे के खेत
  • दोशीज़ा मालन
  • मेरा माज़ी मेरे काँधे पर
  • ताजमहल
  • दूसरा बनबास
  • तलाश
  • एक दुआ
  • तसव्वुर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दाएरा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नया हुस्न (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नई सुब्‍ह (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नए ख़ाके (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • प्यार का जश्न (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नेहरू (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • अंदेशे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • अब तुम आग़ोश-ए-तसव्वुर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • अज़ा में बहते थे आँसू यहाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • आज सोचा तो आँसू भर आए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • आवारा सजदे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • इब्ने-मरियम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • गुरुदत्त के लिए नोहा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • इतना तो ज़िन्दगी में किसी की ख़लल पड़े (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • एक बोसा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • ऐ सबा! लौट के किस शहर से तू आती है? (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • औरत (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • कभी जमूद कभी सिर्फ़ इंतिशार सा है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • कर चले हम फ़िदा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • काफ़िला तो चले (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • कोई ये कैसे बता ये कि वो तन्हा क्यों हैं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • खार-ओ-खस तो उठें, रास्ता तो चले (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • ज़िन्दगी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • चरागाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • तुम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • तुम परेशां न हो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दस्तूर क्या ये शहरे-सितमगर के हो गए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दायरा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दो-पहर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दोशीज़ा मालिन (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नज़राना (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मकान (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मशवरे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मेरे दिल में तू ही तू है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मैं ढूँढता हूँ जिसे वो जहाँ नहीं मिलता (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मैं यह सोचकर उसके दर से उठा था (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • पशेमानी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • पहला सलाम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाये (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • बस इक झिझक है यही (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • लश्कर के ज़ुल्म (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • लाई फिर इक लग़्ज़िशे-मस्ताना तेरे शहर में (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • वक्त ने किया क्या हंसी सितम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • वतन के लिये (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • वो कभी धूप कभी छाँव लगे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • वो भी सराहने लगे अरबाबे-फ़न के बाद (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • सदियाँ गुजर गयीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • सुना करो मेरी जाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • सोमनाथ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • शोर यूँ ही न परिंदों ने मचाया होगा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • हाथ आकर लगा गया कोई (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

 

Advertisement

2 thoughts on “औरत – कैफ़ि आज़मी

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s