ऐसा कहीं होता नहीं
ऐसा कभी होगा नहीं।
धरती जले बरसे न घन,
सुलगे चिता झुलसे न तन।
औ ज़िंदगी में हों न ग़म।
ऐसा कभी होगा नहीं
ऐसा कभी होता नहीं।
हर नींद हो सपनों भरी,
डूबे न यौवन की तरी,
हरदम जिए हर आदमी,
उसमें न हो कोई कमी।
ऐसा कभी होगा नहीं,
ऐसा कभी होता नहीं।
सूरज सुबह आए नहीं,
औ शाम को जाए नहीं।
तट को न दे चुम्बन लहर
औ मृत्यु को मिल जाए स्वर।
ऐसा कभी होगा नहीं
ऐसा कभी होता नहीं।
दुख के बिना जीवन कटे,
सुख से किसी का मन हटे।
पर्वत गिरे टूटे न कन,
औ प्यार बिन जी जाए मन।
ऐसा कभी होगा नहीं
ऐसा कभी होता नहीं।
– रमानाथ अवस्थी
रमानाथ अवस्थी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
-
बजी कहीं शहनाई सारी रात
-
करूँ क्या
-
वे दिन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उस समय भी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बुलावा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ऐसी तो कोई बात नहीं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सौ बातों की एक बात है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम-तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरी रचना के अर्थ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मन चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सदा बरसने वाला मेघ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरे पंख कट गए हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सो न सका (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
लाचारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अंधेरे का सफ़र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
याद बन-बनकर गगन पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
असम्भव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
इन्सान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कभी कभी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चंदन गंध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चुप रहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
रात की बात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जाना है दूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जिसे कुछ नहीं चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वह आग न जलने देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
याद तुम्हारी आई सारी रात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वह एक दर्पण चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)