प्यार से मुझको बुलाओगे जहाँ
एक क्या सौ बार आऊँगा वहाँ
पूछने की है नहीं फ़ुर्सत मुझे
कौन हो तुम क्या तुम्हारा नाम है
किस लिए मुझको बुलाते हो कहाँ
कौन सा मुझसे तुम्हारा काम है
फूल से तुम मुस्कुराओगे जहाँ
मैं भ्रमर सा गुनगुनाऊँगा वहां
कौन मुझको क्या समझता है यहाँ
आज तक इस पर कभी सोचा नहीं
आदमी मेरे लिए सबसे बड़ा
स्वर्ग में या नरक में वह हो कहीं
आदमी को तुम झुकाओगे जहाँ
प्राण की बाजी लगाऊँगा वहाँ
जानता हूँ एक दिन मैं फूल-सा
टूट जाऊँगा बिखरने के लिए
फिर न आऊँगा तुम्हारे रूप की
रौशनी में स्नान करने के लिए
किन्तु तुम मुझको भूलाओगे जहाँ
याद अपनी मैं दिलाऊँगा वहाँ
मैं नहीं कहता कि तुम मुझको मिलो
और मिल कर दूर फिर जाओ चले
चाहता हूँ मैं तुम्हें देखा करूँ
बादलों से दूर जा नभ के तले
सर उठाकर तुम झुकाओगे जहाँ
बूँद बन-बन टूट जाऊँगा वहाँ
– रमानाथ अवस्थी
रमानाथ अवस्थी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
- बजी कहीं शहनाई सारी रात
- करूँ क्या
- वे दिन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- उस समय भी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बुलावा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- ऐसी तो कोई बात नहीं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सौ बातों की एक बात है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- हम-तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरी रचना के अर्थ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मन चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सदा बरसने वाला मेघ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरे पंख कट गए हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सो न सका (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- लाचारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- अंधेरे का सफ़र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- याद बन-बनकर गगन पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- असम्भव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- इन्सान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- कभी कभी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- चंदन गंध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- चुप रहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रात की बात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जाना है दूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जिसे कुछ नहीं चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वह आग न जलने देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- याद तुम्हारी आई सारी रात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वह एक दर्पण चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)