कोयल – सुभद्रा कुमारी चौहान

देखो कोयल काली है पर
मीठी है इसकी बोली
इसने ही तो कूक कूक कर
आमों में मिश्री घोली

कोयल कोयल सच बतलाना
क्या संदेसा लायी हो
बहुत दिनों के बाद आज फिर
इस डाली पर आई हो

क्या गाती हो किसे बुलाती
बतला दो कोयल रानी
प्यासी धरती देख मांगती
हो क्या मेघों से पानी?

कोयल यह मिठास क्या तुमने
अपनी माँ से पायी है?
माँ ने ही क्या तुमको मीठी
बोली यह सिखलायी है?

डाल डाल पर उड़ना गाना
जिसने तुम्हें सिखाया है
सबसे मीठे मीठे बोलो
यह भी तुम्हें बताया है

बहुत भली हो तुमने माँ की
बात सदा ही है मानी
इसीलिये तो तुम कहलाती
हो सब चिड़ियों की रानी

                                        – सुभद्रा कुमारी चौहान

काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ

  • बचपन

  • झाँसी की रानी 

  • अनोखा दान

  • आराधना

  • इसका रोना

  • उपेक्षा

  • उल्लास

  • कलह-कारण

  • कोयल

  • खिलौनेवाला (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • चलते समय (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • चिंता (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • जलियाँवाला बाग में बसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • जीवन-फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • झाँसी की रानी की समाधि पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • झिलमिल तारे (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • ठुकरा दो या प्यार करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • नीम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पानी और धूप (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पूछो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रथम दर्शन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रतीक्षा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रभु तुम मेरे मन की जानो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रियतम से (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • फूल के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • बालिका का परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • बिदाई (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • भ्रम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मधुमय प्याली (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मुरझाया फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मातृ-मन्दिर में (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा गीत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा जीवन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा नया बचपन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरी टेक (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरे पथिक (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • यह कदम्ब का पेड़ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • राखी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • राखी की चुनौती (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • विजयी मयूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • विदा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • वीरों का कैसा हो वसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • वेदना (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • व्याकुल चाह (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • सभा का खेल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • समर्पण (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • साध (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • स्मृतियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • स्वदेश के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

Leave a comment