आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल
वतर्मान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।
आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियां गलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ
अटल बिहारी वाजपेयी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
-
पंद्रह अगस्त की पुकार
-
क़दम मिला के चलना होगा
-
हरी हरी दूब पर
-
कौरव कौन, कौन पांडव
-
दूध में दरार पड़ गई
-
क्षमा याचना
-
मनाली मत जइयो
-
पुनः चमकेगा दिनकर
-
झुक नहीं सकते
-
अंतरद्वंद्व
-
जीवन की ढलने लगी साँझ
-
मौत से ठन गई
-
मैं न चुप हूँ न गाता हूँ
-
एक बरस बीत गया
-
आओ फिर से दिया जलाएँ
-
क्या खोया, क्या पाया
-
ऊँचाई
-
हिरोशिमा की पीड़ा
-
दो अनुभूतियाँ
-
राह कौन सी जाऊँ मैं?
-
जो बरसों तक सड़े जेल में
-
मैं अखिल विश्व का गुरू महान
-
दुनिया का इतिहास पूछता
-
भारत जमीन का टुकड़ा नहीं
-
पड़ोसी से