कौन सिखाता है – द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

कौन सिखाता है चिड़ियों को चीं-चीं, चीं-चीं करना?
कौन सिखाता फुदक-फुदक कर उनको चलना फिरना?

कौन सिखाता फुर्र से उड़ना दाने चुग-चुग खाना?
कौन सिखाता तिनके ला-ला कर घोंसले बनाना?

कौन सिखाता है बच्चों का लालन-पालन उनको?
माँ का प्यार, दुलार, चौकसी कौन सिखाता उनको?

कुदरत का यह खेल, वही हम सबको, सब कुछ देती।
किन्तु नहीं बदले में हमसे वह कुछ भी है लेती।

हम सब उसके अंश कि जैसे तरू-पशु–पक्षी सारे।
हम सब उसके वंशज जैसे सूरज-चांद-सितारे।

– द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा अन्य रचनाएँ

  • वीर तुम बढ़े चलो

  • उठो, धरा के अमर सपूतों

  • दीपक ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • ज्योति किरण ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • फूल और शूल ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • शूल की सेज ( कविता संग्रह) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • शंख और बाँसुरी ( कविता संग्रह)  (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • सत्य की जीत (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • क्रौंच वध (खंडकाव्य) (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • माँ! यह वसंत ऋतुराज री! (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पुनः नया निर्माण करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • इतने ऊँचे उठो

  • मूलमंत्र (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • कौन सिखाता है चिडियों को (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • चंदा मामा, आ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • उठो लाल अब आँखे खोलो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मैं सुमन हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हम हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • बिना सूई की घड़ियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मुन्ना-मुन्नी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • भालू आया (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हाथी हाथी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • यदि होता किन्नर नरेश मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हम सब सुमन एक उपवन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • चल मेरी ढोलकी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पूसी बिल्ली (शीघ्र प्रकाशित होगी)

शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)static_728x90

 

Leave a comment