नीली, पीली औ’ चटकीली
पंखों की प्रिय पँखड़ियाँ खोल,
प्रिय तिली! फूल-सी ही फूली
तुम किस सुख में हो रही डोल?
चाँदी-सा फैला है प्रकाश,
चंचल अंचल-सा मलयानिल,
है दमक रही दोपहरी में
गिरि-घाटी सौ रंगों में खिल!
तुम मधु की कुसुमित अप्सरि-सी
उड़-उड़ फूलों को बरसाती,
शत इन्द्र चाप रच-रच प्रतिपल
किस मधुर गीति-लय में जाती?
तुमने यह कुसुम-विहग लिवास
क्या अपने सुख से स्वयं बुना?
छाया-प्रकाश से या जग के
रेशमी परों का रंग चुना?
क्या बाहर से आया, रंगिणि!
उर का यह आतप, यह हुलास?
या फूलों से ली अनिल-कुसुम!
तुमने मन के मधु की मिठास?
चाँदी का चमकीला आतप,
हिम-परिमल चंचल मलयानिल,
है दमक रही गिरि की घाटी
शत रत्न-छाय रंगों में खिल!
–चित्रिणि! इस सुख का स्रोत कहाँ
जो करता निज सौन्दर्य-सृजन?
’वह स्वर्ग छिपा उर के भीतर’–
क्या कहती यही, सुमन-चेतन?
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित सुमित्रानंदन पंत जी की रचनाएँ
-
पल्लव
-
वसंत श्री
-
मोह
-
विनय
-
झर पड़ता जीवन डाली से
-
याचना
-
मौन-निमन्त्रण
-
परिवर्तन
-
प्रथम रश्मि
-
अनुभूति
-
अमर स्पर्श
-
यह धरती कितना देती है
-
मछुए का गीत
-
श्री सूर्यकांत त्रिपाठी के प्रति
-
प्रार्थना
-
सांध्य वंदना
-
लहरों का गीत
-
घंटा
-
वायु के प्रति
-
याद
-
गंगा
-
विजय
-
चींटी
-
खोलो, मुख से घूँघट
-
द्वाभा के एकाकी प्रेमी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सन्ध्या (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
तितली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ताज (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मानव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बापू के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
महात्मा जी के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अँधियाली घाटी में (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मिट्टी का गहरा अंधकार (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ग्राम श्री (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
छोड़ द्रुमों की मृदु छाया (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
काले बादल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पर्वत प्रदेश में पावस (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
संध्या के बाद (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जग जीवन में जो चिर महान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भारतमाता ग्रामवासिनी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पन्द्रह अगस्त उन्नीस सौ सैंतालीस (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
नौका-विहार (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
गृहकाज (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चांदनी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
तप रे! (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ताज (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
द्रुत झरो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
दो लड़के (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
धेनुएँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
नहान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चमारों का नाच (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कहारों का रुद्र नृत्य (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चरख़ा गीत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
राष्ट्र गान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ग्राम देवता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
खिड़की से (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
रेखा चित्र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
दिवा स्वप्न (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सौन्दर्य कला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
स्वीट पी के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कला के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
स्त्री (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आधुनिका (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मज़दूरनी के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
नारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
द्वन्द्व प्रणय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
१९४० (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सूत्रधार (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
संस्कृति का प्रश्न (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सांस्कृतिक हृदय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
भारत ग्राम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
स्वप्न और सत्य (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बापू (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अहिंसा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पतझर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उद्बोधन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
नव इंद्रिय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कवि किसान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वाणी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आँगन से (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
याद (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
गुलदावदी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आत्मा का चिर-धन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आजाद (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मैं सबसे छोटी होऊँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वे आँखें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बाँध दिए क्यों प्राण (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
पाषाण खंड (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जीना अपने ही में (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बाल प्रश्न (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
फैली खेतों में दूर तलक मखमल की कोमल हरियाली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वह जीवन का बूढ़ा पंजर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
धरती का आँगन इठलाता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
आओ, हम अपना मन टोवें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बापू (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जय जन भारत जन मन अभिमत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सोनजुही (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
धूप का टुकड़ा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जीवन-यान (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
-
नक्षत्र (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
-
बादल (शीघ्र प्रकाशित होंगी)