याद बन-बनकर गगन पर
साँवले घन छा गए हैं
ये किसी के प्यार का संदेश लाए
या किसी के अश्रु ही परदेश आए ।
श्याम अंतर में गला शीशा दबाए
उठ वियोगिनी देख घर मेहमान आए ।
धूल धोने पाँव की
सागर गगन पर आ गए हैं
रात ने इनको गले में डालना चाहा
प्यास ने मिटकर इन्हीं को पालना चाहा
बूँद पीकर डालियाँ पत्ते नए लाईं
और बनकर फूल कलियाँ ख़ूब मुस्काईं
प्रीति रथ पर गीत चढ़ कर
रास्ता भरमा गए हैं
श्याम तन में श्याम परियों को लपेटे
घूमते हैं सिंधु का जीवन समेटे
यह किसी जलते हृदय की साधना है
दूरवाले को नयन से बाँधना है
रूप के राजा किसी के
रूप से शरमा गए हैं ।
– रमानाथ अवस्थी
रमानाथ अवस्थी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
-
बजी कहीं शहनाई सारी रात
-
करूँ क्या
-
वे दिन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
उस समय भी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
बुलावा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
ऐसी तो कोई बात नहीं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सौ बातों की एक बात है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
हम-तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरी रचना के अर्थ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मन चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सदा बरसने वाला मेघ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मेरे पंख कट गए हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
सो न सका (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
लाचारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
अंधेरे का सफ़र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
याद बन-बनकर गगन पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
असम्भव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
इन्सान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
कभी कभी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चंदन गंध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
चुप रहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
मन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
रात की बात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जाना है दूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
जिसे कुछ नहीं चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वह आग न जलने देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
याद तुम्हारी आई सारी रात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
-
वह एक दर्पण चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)