जीवन कभी सूना न हो
कुछ मैं कहूँ, कुछ तुम कहो।
तुमने मुझे अपना लिया
यह तो बड़ा अच्छा किया
जिस सत्य से मैं दूर था
वह पास तुमने ला दिया
अब ज़िन्दगी की धार में
कुछ मैं बहूँ, कुछ तुम बहो ।
जिसका हृदय सुन्दर नहीं
मेरे लिए पत्थर वही ।
मुझको नई गति चाहिए
जैसे मिले वैसे सही ।
मेरी प्रगति की साँस में
कुछ मैं रहूँ कुछ तुम रहो ।
मुझको बड़ा सा काम दो
चाहे न कुछ आराम दो
लेकिन जहाँ थककर गिरूँ
मुझको वहीं तुम थाम लो ।
गिरते हुए इन्सान को
कुछ मैं गहूँ कुछ तुम गहो ।
संसार मेरा मीत है
सौंदर्य मेरा गीत है
मैंने कभी समझा नहीं
क्या हार है क्या जीत है
दुख-सुख मुझे जो भी मिले
कुछ मैं सहूँ कुछ तुम सहो ।।
– रमानाथ अवस्थी
रमानाथ अवस्थी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
- बजी कहीं शहनाई सारी रात
- करूँ क्या
- वे दिन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- उस समय भी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बुलावा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- ऐसी तो कोई बात नहीं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सौ बातों की एक बात है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- हम-तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरी रचना के अर्थ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मन चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सदा बरसने वाला मेघ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरे पंख कट गए हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सो न सका (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- लाचारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- अंधेरे का सफ़र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- याद बन-बनकर गगन पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- असम्भव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- इन्सान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- कभी कभी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- चंदन गंध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- चुप रहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रात की बात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जाना है दूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जिसे कुछ नहीं चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वह आग न जलने देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- याद तुम्हारी आई सारी रात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वह एक दर्पण चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)