धीरे-धीरे बात करो सारी रात प्यार से ।
भोर होते चाँद के ही साथ-साथ जाऊँगा
हो सका तो शाम को सितारों के संग आऊँगा
धीरे-धीरे ताप हरो प्यार के अंगार से |
तन का सिंगार तो हज़ार बार होता है
किंतु प्यार जीवन में एक बार होता है
धीरे-धीरे बूँद चुनो ज़िन्दगी की धार से ।
कोई नहीं विश्व में जो प्यार बिना जी सके
और गीत गाने वाले अधरों को सी सके
धीरे-धीरे मीत खींचो प्राण के सितार से ।
देख-देख हमें तुम्हें चाँद गला जा रहा
क्योंकि प्यार से हमारा प्राण छला जा रहा
धीरे-धीरे प्राण ही निकाल लो दुलार से ।
– रमानाथ अवस्थी
रमानाथ अवस्थी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
- बजी कहीं शहनाई सारी रात
- करूँ क्या
- वे दिन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- उस समय भी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बुलावा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- ऐसी तो कोई बात नहीं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सौ बातों की एक बात है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- हम-तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरी रचना के अर्थ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मन चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सदा बरसने वाला मेघ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरे पंख कट गए हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सो न सका (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- लाचारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- अंधेरे का सफ़र (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- याद बन-बनकर गगन पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- असम्भव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- इन्सान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- कभी कभी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- चंदन गंध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- चुप रहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रात की बात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जाना है दूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जिसे कुछ नहीं चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वह आग न जलने देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- याद तुम्हारी आई सारी रात (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वह एक दर्पण चाहिए (शीघ्र प्रकाशित होगी)