मेरा माज़ी मेरे काँधे पर – कैफ़ि आज़मी

अब तमद्दुन[1] की हो जीत के हार
मेरा माज़ी है अभी तक मेरे काँधे पर सवार
आज भी दौड़ के गल्ले[2] में जो मिल जाता हूँ
जाग उठता है मेरे सीने में जंगल कोई
सींग माथे पे उभर आते हैं
पड़ता रहता है मेरे माज़ी का साया मुझ पर
दौर-ए-ख़ूँख्वारी[3] से गुज़रा हूँ छिपाऊँ क्यों पर
दाँत सब खून में डूबे नज़र आते हैं

जिनसे मेरा न कोई बैर न प्यार
उनपे करता हूँ मैं वार
उनका करता हूँ शिकार
और भरता हूँ जहन्नुम[4] अपना
पेट ही पेट मेरा जिस्म है, दिल है न दिमाग़
कितने अवतार बढ़े लेकर हथेली पे चिराग़
देखते रह गए धो पाए नहीं माजी[5] के ये दाग़

मल लिया माथे पे तहज़ीब[6] का ग़ाज़ा[7], लेकिन
बरबरियत[8] का जो है दाग़ वोह छूटा ही नहीं
गाँव आबाद किए शहर बसाए हमने
रिश्ता जंगल से जो अपना है वो टूटा ही नहीं

जब किसी मोड़ पर खोल कर उड़ता है गुबार[9]
और नज़र आता है उसमें कोई मासूम शिकार
जाने क्यों हो जाता है सर पे इक जुनूँ सवार

किसी झाडी के उलझ के जो कभी टूटी थी
वही दुम फिर से निकल आती है
लहराती है

अपनी टाँगो में दबा के जिसे भरता हूँ ज़क़न्द[10]
इतना गिर जाता हूँ सदियों में हुआ जितना बुलन्द
– कैफ़ि आज़मी

नोट: नज़्म की आख़िरी कुछ पंक्तियाँ आपके पास हो तो हमें kavyashaala@gmail.com पर भेजें

शब्दार्थ
  1. संस्कृति
  2. जानवरों का झुण्ड
  3. निर्दयता का दौर
  4. नरक
  5. अतीत
  6. संस्कृति
  7. पाऊडर
  8. बर्बरता
  9.  धूल
  10. छलांग

कैफ़ि आज़मी जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ

  • झुकी झुकी सी नज़र
  • कोहरे के खेत
  • दोशीज़ा मालन
  • मेरा माज़ी मेरे काँधे पर
  • ताजमहल (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दूसरा बनबास (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • तलाश (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • तसव्वुर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दाएरा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नया हुस्न (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नई सुब्‍ह (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नए ख़ाके (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • प्यार का जश्न (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नेहरू (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • अंदेशे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • अब तुम आग़ोश-ए-तसव्वुर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • अज़ा में बहते थे आँसू यहाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • आज सोचा तो आँसू भर आए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • आवारा सजदे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • इब्ने-मरियम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • गुरुदत्त के लिए नोहा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • इतना तो ज़िन्दगी में किसी की ख़लल पड़े (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • एक दुआ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • एक बोसा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • ऐ सबा! लौट के किस शहर से तू आती है? (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • औरत (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • कभी जमूद कभी सिर्फ़ इंतिशार सा है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • कर चले हम फ़िदा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • काफ़िला तो चले (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • कोई ये कैसे बता ये कि वो तन्हा क्यों हैं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • खार-ओ-खस तो उठें, रास्ता तो चले (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • ज़िन्दगी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • चरागाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • तुम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • तुम परेशां न हो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दस्तूर क्या ये शहरे-सितमगर के हो गए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दायरा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दो-पहर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • दोशीज़ा मालिन (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • नज़राना (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मकान (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मशवरे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मेरे दिल में तू ही तू है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मैं ढूँढता हूँ जिसे वो जहाँ नहीं मिलता (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • मैं यह सोचकर उसके दर से उठा था (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • पशेमानी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • पहला सलाम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाये (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • बस इक झिझक है यही (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • लश्कर के ज़ुल्म (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • लाई फिर इक लग़्ज़िशे-मस्ताना तेरे शहर में (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • वक्त ने किया क्या हंसी सितम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • वतन के लिये (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • वो कभी धूप कभी छाँव लगे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • वो भी सराहने लगे अरबाबे-फ़न के बाद (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • सदियाँ गुजर गयीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • सुना करो मेरी जाँ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • सोमनाथ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • शोर यूँ ही न परिंदों ने मचाया होगा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)
  • हाथ आकर लगा गया कोई (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

 

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

 

14 thoughts on “मेरा माज़ी मेरे काँधे पर – कैफ़ि आज़मी

Leave a comment