आए हैं मीर मुँह को बनाए – मीर तकी “मीर”

आए हैं मीर मुँह को बनाए जफ़ा से आज
शायद बिगड़ गयी है उस बेवफा से आज

जीने में इख्तियार नहीं वरना हमनशीं
हम चाहते हैं मौत तो अपने खुदा से आज

साक़ी टुक एक मौसम-ए-गुल की तरफ़ भी देख
टपका पड़े है रंग चमन में हवा से आज

था जी में उससे मिलिए तो क्या क्या न कहिये ‘मीर’
पर कुछ कहा गया न ग़म-ए-दिल हया से आज

मीर तकी “मीर”

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

 

11 thoughts on “आए हैं मीर मुँह को बनाए – मीर तकी “मीर”

Leave a comment