मेरे कुछ सवाल हैं जो सिर्फ़ क़यामत के रोज़ पूछूँगा तुमसे,
क्यूँकि उसके पहले तुम्हारी और मेरी बात हो सके इस लायक नहीं हो तुम ।
मैं जानना चाहता हूँ कि रक़ीब के साथ भी चलते हुए,
शाम को यूँही बेख़याली में उसके साथ भी क्या हाथ टकरा जाता है तुम्हारा?
क्या अपनी छोटी ऊँगली से उसका भी हाथ थाम लिया करती हो तुम,
वैसे ही जैसे मेरा थामा करती थी ?
क्या बता दीं सारी बचपन की कहानियाँ तुमने उसको जैसे मुझको रात रात भर बैठ कर सुनायीं थीं तुमने?
क्या तुमने बताया उसको कि 30 के आगे की हिंदी की गिनती आती नहीं तुमको?
वो जो सारी तस्वीरें तुम्हारे पापा के साथ, तुम्हारी बहन के साथ तुम्हारी थीं,
जिनमे तुम मुझे बड़ी प्यारी लगती हो, क्या उसे भी दिखा दीं तुमने?
कि कुछ सवाल हैं जो सिर्फ़ क़यामत के रोज़ पूछूँगा तुमसे,
क्यूँकि उसके पहले तुम्हारी और मेरी बात हो सके इस्स लायक नहीं हो तुम ।
कि मैं पूछना चाहता हूँ क्या जब वो भी घर छोड़ने आता है तुमको,
तो क्या सीढ़ियों पे आखें नीचे कर मेरी ही तरह उसके सामने भी माथा आगे कर देती हो तुम,
वैसे ही जैसे मेरे सामने किया करती थीं?
क्या सर्द रातों में बंद कमरों में वो भी मेरी ही तरह,
तुम्हारी नंगी पीठ पर अपनी उँगलियों से हर्फ़ दर हर्फ़ खुदका नाम गोदता है,
और तुम भी अक्षर-ब-अक्षर पहचानने की कोशिश करती हो
क्या जैसे मेरे साथ किया करती थी?
कि कुछ सवाल हैं जो सिर्फ़ क़यामत के रोज़ पूछूँगा तुमसे,
क्यूँकि उसके पहले तुम्हारी और मेरी बात हो सके इस्स लायक नहीं हो तुम ।
जाकिर खान एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक और प्रस्तुतकर्ता हैं। 2012 में, उन्होंने कॉमेडी सेंट्रल के भारत के सर्वश्रेष्ठ स्टैंड अप कॉमेडियन प्रतियोगिता जीतकर लोकप्रियता हासिल की। वह एआईबी के साथ एयर एयर कॉमडी शो का एक हिस्सा भी रहे हैं। ज़ाकिर खान का जन्म 20 अगस्त 1987 को एक मुस्लिम परिवार में इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से आता है और अपने पिता को अपनी प्रतिभा का समर्थन करने का श्रेय देता है।
जाकिर ने सितारवादन में डिप्लोमा किया है । कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने बीच में ही छोड़ दी। वह 2012 में भारत के स्टैंड-अप कॉमेडी सर्किट में एक ज्ञात चेहरे बन गए, जब उन्होंने 'इंडियाज बेस्ट स्टेंड अप कॉमेडियन' का खिताब जीता - कॉमेडी सेंट्रल द्वारा आयोजित एक कॉमेडी प्रतियोगिता कई स्टैंड-अप कॉमेडी शो में प्रदर्शन करने के अलावा, उन्होंने लेखन भी किया है और रेडियो शो का उत्पादन किया है। उनकी कॉमेडी शैली को एनडीटीवी प्राइम के द रिंगिंग स्टार ऑफ कॉमेडी टेलीविजन शो में सराहा गया था। ज़किर अपने पंचलाइन "सख्त लौंडे" के लिए जाने जातें हैं जिसका अर्थ है कि एक बहुत ही आत्म-नियंत्रण वाला लड़का । सितंबर 2017 में, वह मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल के साथ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पांचवें सीज़न के लिए तीन सलाहकारों में से एक के रूप में दिखाई दिए, जिस पर अभिनेता अक्षय कुमार ने फैसला किया। हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर और अधिक लोकप्रियता हासिल की और अमेज़ॅन प्राइम 'हक से सिंगल' के साथ अपने स्टैंडप हास्य के कारण यूट्यूब पर अपने 10 लाख चाहने वालों का आँकड़ा पार किया ।
View all posts by ज़ाकिर खान
अद्भुत ..!!
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद
LikeLiked by 1 person
Amazing!! My favorite….!
LikeLike
Bahut sundar
LikeLike