प्यार जब जिस्म की चीखों में दफ़न हो जाए – कुमार विश्वास

प्यार जब जिस्म की चीखों में दफ़न हो जाए,
ओढ़नी इस तरह उलझे कि कफ़न हो जाए,

घर के एहसास जब बाजार की शर्तो में ढले,
अजनबी लोग जब हमराह बन के साथ चले,

लबों से आसमां तक सबकी दुआ चुक जाए,
भीड़ का शोर जब कानो के पास रुक जाए,

सितम की मारी हुई वक्त की इन आँखों में,
नमी हो लाख मगर फिर भी मुस्कुराएंगे,

अँधेरे वक्त में भी गीत गाये जायेंगे…

लोग कहते रहें इस रात की सुबह ही नहीं,
कह दे सूरज कि रौशनी का तजुर्बा ही नहीं,

वो लड़ाई को भले आर पार ले जाएँ,
लोहा ले जाएँ वो लोहे की धार ले जाएँ,

जिसकी चौखट से तराजू तक हो उन पर गिरवी
उस अदालत में हमें बार बार ले जाएँ

हम अगर गुनगुना भी देंगे तो वो सब के सब
हम को कागज पे हरा के भी हार जायेंगे

अँधेरे वक्त में भी गीत गाए जायेंगे…

                                          – कुमार विश्वास

कुमार विश्वास जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ

  • उनकी ख़ैरो-ख़बर नहीं मिलती (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • कुछ छोटे सपनो के बदले
  • खुद को आसान कर रही हो ना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • जब भी मुँह ढक लेता हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • जाने कौन नगर ठहरेंगे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • जिसकी धुन पर दुनिया नाचे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • तुम्हारा फ़ोन आया है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • तुम्हारी छत पे निगरानी बहुत है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • तुम्हे मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • दुःखी मत हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • देवदास मत होना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • नेह के सन्दर्भ बौने हो गए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • पवन ने कहा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • प्यार जब जिस्म की चीखों में दफ़न हो जाये (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • प्रीतो! (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • फिर बसंत आना है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • बाँसुरी चली आओ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • बात करनी है, बात कौन करे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • माँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • मेरे सपनों के भाग में (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • मैं तुम्हें ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • मैं तो झोंका हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • मौसम के गाँव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • रंग दुनिया ने दिखाया है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • रूह जिस्म का ठौर ठिकाना चलता रहता है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • विदा लाडो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • सफ़ाई मत देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • साल मुबारक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • हार गया तन-मन पुकार कर तुम्हें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • हो काल गति से परे चिरंतन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

 

Leave a comment