लाहौर के उस पहले जिले के दो परगना में पहुंचे रेशम गली के दूजे कूचे के चौथे मकां में पहुंचे
Category: पीयूष मिश्रा
पीयूष मिश्रा (जन्म 13 जनवरी 1963) एक भारतीय नाटक अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार, पटकथा लेखक हैं। मिश्रा का पालन-पोषण ग्वालियर में हुआ और 1986 में उन्होंने दिल्ली स्थिति नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने मकबूल, गुलाल, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फ़िल्मों में गाने गाये हैं। मिश्रा ने विशाळ भारद्वाज की 2003 की फ़िल्म मकबूल में काका के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीता, विलियम शेक्सपियर के मैकबेथ का एक रूपांतर। झूम बारबार झूम (2007) में उन्होंने हफीज (हफ़ी) भाई के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए अपने स्वयं के संवाद लिखे, और उन्हें कविता शैली में वितरित किया। उन्होंने 1 99 5 में प्रिया नारायणन से शादी की, जिसे स्कूल ऑफ प्लानिंग और आर्किटेक्चर में एक नाटक का निर्देशन करते हुए उन्हें 1992 में मिले। वर्तमान में वे गोरेगांव पूर्व में अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते हैं |
आरम्भ है प्रचण्ड – पियूष मिश्रा
आरम्भ है प्रचण्ड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घड़ी की तुम गुहार दो आन बान शान या कि जान का हो दान आज इक धनुष के बाण पे उतार दो मन करे सो प्राण दे, जो मन करे सो प्राण ले, वही तो एक सर्वशक्तिमान है कृष्ण की पुकार है, ये भागवत का … Continue reading आरम्भ है प्रचण्ड – पियूष मिश्रा
