कवि परिचय
सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ (11 फरवरी, 1896 – 15 अक्टूबर, 1961) हिन्दी कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक माने जाते हैं। वे जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा के साथ हिन्दी साहित्य में छायावाद के प्रमुख स्तंभ माने जाते हैं। उन्होंने कहानियाँ, उपन्यास और निबंध भी लिखे हैं किन्तु उनकी ख्याति विशेषरुप से कविता के कारण ही है।
सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ का जन्म बंगाल की महिषादल रियासत (जिला मेदिनीपुर) में माघ शुक्ल 11 संवत 1953 तदनुसार 11 फ़रवरी सन 1896 में हुआ था। उनकी कहानी संग्रह लिली में उनकी जन्मतिथि 21 फ़रवरी 1899 अंकित की गई है। वसंत पंचमी पर उनका जन्मदिन मनाने की परंपरा 1930 में प्रारंभ हुई। उनका जन्म रविवार को हुआ था इसलिए सुर्जकुमार कहलाए। उनके पिता पंण्डित रामसहाय तिवारी उन्नाव (बैसवाड़ा) के रहने वाले थे और महिषादल में सिपाही की नौकरी करते थे। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का गढ़कोला नामक गाँव के निवासी थे।
निराला की शिक्षा हाई स्कूल तक हुई। बाद में हिन्दी संस्कृत और बांग्ला का स्वतंत्र अध्ययन किया। पिता की छोटी-सी नौकरी की असुविधाओं और मान-अपमान का परिचय निराला को आरम्भ में ही प्राप्त हुआ। उन्होंने दलित-शोषित किसान के साथ हमदर्दी का संस्कार अपने अबोध मन से ही अर्जित किया। तीन वर्ष की अवस्था में माता का और बीस वर्ष का होते-होते पिता का देहांत हो गया। अपने बच्चों के अलावा संयुक्त परिवार का भी बोझ निराला पर पड़ा। पहले महायुद्ध के बाद जो महामारी फैली उसमें न सिर्फ पत्नी मनोहरा देवी का, बल्कि चाचा, भाई और भाभी का भी देहांत हो गया। शेष कुनबे का बोझ उठाने में महिषादल की नौकरी अपर्याप्त थी। इसके बाद का उनका सारा जीवन आर्थिक-संघर्ष में बीता। निराला के जीवन की सबसे विशेष बात यह है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने सिद्धांत त्यागकर समझौते का रास्ता नहीं अपनाया, संघर्ष का साहस नहीं गंवाया। जीवन का उत्तरार्द्ध इलाहाबाद में बीता। वहीं दारागंज मुहल्ले में स्थित रायसाहब की विशाल कोठी के ठीक पीछे बने एक कमरे में 15 अक्टूबर 1961 को उन्होंने अपनी इहलीला समाप्त की।
प्रमुख कृतियाँ
काव्यसंग्रह:- ‘जूही की कली’ कविता की रचना 1916 में की गई। अनामिका (1923), परिमल (1930), गीतिका (1936), द्वितीय अनामिका (1938)। अनामिका के दूसरे भाग में सरोज सम़ृति और राम की शक्तिपूजा जैसे प्रसिद्ध कविताओं का संकलन है। तुलसीदास (1938), कुकुरमुत्ता (1942), अणिमा (1943), बेला (1946), नये पत्ते (1946), अर्चना(1950), आराधना (1953), गीत कुंज (1954), सांध्यकाकली, अपरा, बादल राग।
उपन्यास:- अप्सरा, अलका, प्रभावती (1946), निरुपमा, कुल्ली भाट, बिल्लेसुर बकरिहा।
कहानी संग्रह- लिली, चतुरी चमार, सुकुल की बीवी (1941), सखी, देवी।
निबंध- रवीन्द्र कविता कानन, प्रबंध पद्म, प्रबंध प्रतिमा, चाबुक, चयन, संग्रह।
पुराण कथा- महाभारत
अनुवाद: – आनंद मठ, विष वृक्ष, कृष्णकांत का वसीयतनामा, कपालकुंडला, दुर्गेश नन्दिनी, राज सिंह, राजरानी, देवी चौधरानी, युगलांगुल्य, चन्द्रशेखर, रजनी, श्री रामकृष्ण वचनामृत, भारत में विवेकानंद तथा राजयोग का बांग्ला से हिन्दी में अनुवाद
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ
- बाँधो न नाव इस ठाँव, बंधु
- अट नहीं रही है
- दीन
- मुक्ति
- राजे ने अपनी रखवाली की (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- भिक्षुक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मौन
- राजे ने अपनी रखवाली की (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- संध्या सुन्दरी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम हमारे हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वर दे वीणावादिनी वर दे ! (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- चुम्बन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्राप्ति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- भारती वन्दना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- भर देते हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- ध्वनि (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- उक्ति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- गहन है यह अंधकारा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- शरण में जन, जननि (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- स्नेह-निर्झर बह गया है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मरा हूँ हज़ार मरण (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- पथ आंगन पर रखकर आई (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- आज प्रथम गाई पिक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मद भरे ये नलिन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- भेद कुल खुल जाए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रिय यामिनी जागी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- लू के झोंकों झुलसे हुए थे जो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- पत्रोत्कंठित जीवन का विष (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तोड़ती पत्थर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- खुला आसमान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रियतम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वन बेला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- टूटें सकल बन्ध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रँग गई पग-पग धन्य धरा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- भिक्षुक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वे किसान की नयी बहू की आँखें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम और मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- उत्साह (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- अध्यात्म फल (जब कड़ी मारें पड़ीं) (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- गीत गाने दो मुझे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रपात के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- आज प्रथम गाई पिक पंचम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- गर्म पकौड़ी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- दलित जन पर करो करुणा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- कुत्ता भौंकने लगा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मातृ वंदना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बापू, तुम मुर्गी खाते यदि… (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- नयनों के डोरे लाल-गुलाल भरे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मार दी तुझे पिचकारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- ख़ून की होली जो खेली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- खेलूँगी कभी न होली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- केशर की कलि की पिचकारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- अभी न होगा मेरा अन्त (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जागो फिर एक बार (शीघ्र प्रकाशित होगी)