कवि परिचय
सुभद्रा कुमारी चौहान (16 अगस्त 1904-15 फरवरी 1948) हिन्दी की सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका थीं। उनके दो कविता संग्रह तथा तीन कथा संग्रह प्रकाशित हुए पर उनकी प्रसिद्धि झाँसी की रानी कविता के कारण है। ये राष्ट्रीय चेतना की एक सजग कवयित्री रही हैं, किन्तु इन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अनेक बार जेल यातनाएँ सहने के पश्चात अपनी अनुभूतियों को कहानी में भी व्यक्त किया। वातावरण चित्रण-प्रधान शैली की भाषा सरल तथा काव्यात्मक है, इस कारण इनकी रचना की सादगी हृदयग्राही है।
उनका जन्म नागपंचमी के दिन इलाहाबाद के निकट निहालपुर नामक गांव में रामनाथसिंह के जमींदार परिवार में हुआ था। बाल्यकाल से ही वे कविताएँ रचने लगी थीं। उनकी रचनाएँ राष्ट्रीयता की भावना से परिपूर्ण हैं। सुभद्रा कुमारी चौहान, चार बहने और दो भाई थे। उनके पिता ठाकुर रामनाथ सिंह शिक्षा के प्रेमी थे और उन्हीं की देख-रेख में उनकी प्रारम्भिक शिक्षा भी हुई। 1919 में खंडवा के ठाकुर लक्ष्मण सिंह के साथ विवाह के बाद वे जबलपुर आ गई थीं। 1921 में गांधी जी के असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाली वह प्रथम महिला थीं। वे दो बार जेल भी गई थीं।सुभद्रा कुमारी चौहान की जीवनी, इनकी पुत्री, सुधा चौहान ने ‘मिला तेज से तेज’ नामक पुस्तक में लिखी है। इसे हंस प्रकाशन, इलाहाबाद ने प्रकाशित किया है। वे एक रचनाकार होने के साथ-साथ स्वाधीनता संग्राम की सेनानी भी थीं। डॉo मंगला अनुजा की पुस्तक सुभद्रा कुमारी चौहान उनके साहित्यिक व स्वाधीनता संघर्ष के जीवन पर प्रकाश डालती है। साथ ही स्वाधीनता आंदोलन में उनके कविता के जरिए नेतृत्व को भी रेखांकित करती है।15 फरवरी 1948 को एक कार दुर्घटना में उनका आकस्मिक निधन हो गया था।
कृतियाँ
कहानी संग्रह
- बिखरे मोती (1932)
- उन्मादिनी (1934)
- सीधे साधे चित्र (1947)
कविता संग्रह
- मुकुल
- त्रिधारा
जीवनी
- ‘मिला तेज से तेज’
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ
- बचपन
- झाँसी की रानी
- अनोखा दान (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- आराधना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- इसका रोना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- उपेक्षा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- उल्लास (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- कलह-कारण (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- कोयल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- खिलौनेवाला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- चलते समय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- चिंता (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जलियाँवाला बाग में बसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जीवन-फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- झाँसी की रानी की समाधि पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- झिलमिल तारे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- ठुकरा दो या प्यार करो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- नीम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- पानी और धूप (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- पूछो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रथम दर्शन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रतीक्षा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रभु तुम मेरे मन की जानो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रियतम से (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- फूल के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बालिका का परिचय (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बिदाई (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- भ्रम (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मधुमय प्याली (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मुरझाया फूल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मातृ-मन्दिर में (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरा गीत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरा जीवन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरा नया बचपन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरी टेक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरे पथिक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- यह कदम्ब का पेड़ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- राखी (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- राखी की चुनौती (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- विजयी मयूर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- विदा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वीरों का कैसा हो वसंत (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- वेदना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- व्याकुल चाह (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सभा का खेल (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- समर्पण (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- साध (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- स्मृतियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- स्वदेश के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)
सुभद्रा कुमारी चौहान जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
सम्पूर्ण कहानियाँ – सुभद्रा कुमारी चौहान |
चुनी हुईं कहानियाँ – सुभद्रा कुमारी चौहान |
नारी हृदय तथा अन्य कहानियाँ – सुभद्रा कुमारी चौहान |
कविताएँ – सुभद्रा कुमारी चौहान |
सुभद्रा कुमारी चौहान जी पर लिखी की रचनाएँ
सम्पूर्ण कहानियाँ – सुभद्रा कुमारी चौहान |
सुभद्रा कुमारी चौहान ग्रंथावली – रूपा गुप्ता |
जन्मणमयी सुभद्रा कुमारी चौहान – राजेंद्र उपाध्याय |
सुभद्रा कुमारी चौहान – मनीष कुमार |