पीयूष मिश्रा

maxresdefaultकवि परिचय

पीयूष मिश्रा (जन्म 13 जनवरी 1963) एक भारतीय नाटक अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार, पटकथा लेखक हैं। मिश्रा का पालन-पोषण ग्वालियर में हुआ और 1986 में उन्होंने दिल्ली स्थिति नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने मकबूल, गुलाल, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फ़िल्मों में गाने गाये हैं। मिश्रा ने विशाळ भारद्वाज की 2003 की फ़िल्म मकबूल में काका के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीता, विलियम शेक्सपियर के मैकबेथ का एक रूपांतर। झूम बारबार झूम (2007) में उन्होंने हफीज (हफ़ी) भाई के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए अपने स्वयं के संवाद लिखे, और उन्हें कविता शैली में वितरित किया। उन्होंने 1 99 5 में प्रिया नारायणन से शादी की, जिसे स्कूल ऑफ प्लानिंग और आर्किटेक्चर में एक नाटक का निर्देशन करते हुए उन्हें 1992 में मिले। वर्तमान में वे गोरेगांव पूर्व में अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते हैं |

काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ

  • आरम्भ है प्रचण्ड
  • हुस्ना
  • ओ रे बाबा हम चाँदी नहीं माँगते (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • पगड़ी सँभाल जट्टा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • सरफ़रोशी की तमन्ना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • मेरा रँग दे बसन्ती चोला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • चाँद गोरी के घर (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • जावेद का ख़त…लखनऊ से (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • इक बगल में चाँद होगा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • मैं जाना चाहता हूँ अमेरिका (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • उजला ही उजला (शीघ्र प्रकाशित होगी)
  • रात के मुसाफिर (शीघ्र प्रकाशित होगी)

 पीयूष मिश्रा जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ


कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया – पीयूष मिश्रा

मेरे मंच की सरगम – पीयूष मिश्रा

जब शहर हमारा सोता है – पीयूष मिश्रा

अनंत यात्रा –
पीयूष मिश्रा

शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)static_728x90

Advertisement