लेखक परिचय
अनिल कुमार सिंह जी का जन्म 16 जून 1953 को ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ। उन्होंने अपनी शिक्षा ऐम ए और फिर डॉक्टरेट (अर्थ शास्त्र ) इलाहाबाद विश्वविध्यालय से की । उसके बाद उनका समय शिक्षा के योगदान में निकला । श्री गणेशराय स्नाकोत्तर महाविध्यालय जौनपुर में 25 वर्षों तक अध्यापन के लिए कार्यरत रहे । इसके उपरांत वह हिंदू स्नाकोत्तर महाविध्यालय जमानिया, ग़ाज़ीपुर में 13 वर्षों तक प्राचार्य पद पर कार्यरत रहे । डॉ सिंह ने जमानिया क्षेत्र के मदनपुरा गाँव को गोद लेकर यहाँ सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को संचालित किया । वह इस बीच ‘समवर्तिका’ (अर्धवार्षिक-द्विमाषिक शोध पत्रिका) के प्रधान सम्पादक भी रहे । आजकल वह अपने वाराणसी के निवास स्थान से ओपिनीयन पोस्ट और समकालीन सोच जैसी पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते रहें हैं ।
प्रमुख कृतियाँ
-
Economics of Agro Industries
-
Globalisation and poverty
-
Impact of Economic reforms on Agro Based Industries
-
स्वामी विवेकानंद – कुछ छुए अनछुए पहलू
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित रचनाएँ