ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह?
ढेर सी चमक-चहक चेहरे पे लटकाए हुए
हंसी को बेचकर बेमोल वक़्त के हाथों
शाम तक उन ही थक़ानो में लौटने के लिए
ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह?
ये इतने पाँव सड़क को सलाम करते हैं
हरारतों को अपनी बक़ाया नींद पिला
उसी उदास और पीली सी रौशनी में लिपट
रात तक उन ही मकानों में लौटने के लिए
ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह?
शाम तक उन ही थकानांे में लौटने के लिए!
ये इतने लोग, कि जिनमे कभी मैं शामिल था
ये सारे लोग जो सिमटे तो शहर बनता है
शहर का दरिया क्यों सुबह से फूट पड़ता है
रात की सर्द चट्टानों में लौटने के लिए
ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह?
शाम तक उन ही थकानों में लौटने के लिए!
ये इतने लोग क्या इनमें वो लोग शामिल हैं
जो कभी मेरी तरह प्यार जी गए होंगे?
या इनमें कोई नहीं जि़न्दा सिर्फ़ लाशें हैं
ये भी क्या जि़न्दगी का ज़हर पी गए होंगे?
ये सारे लोग निकलते हैं घर से, इन सबको
इतना मालूम है, जाना है, लौट आना है
ये सारे लोग भले लगते हों मशीनों से
मगर इन जि़न्दा मशीनों का इक ठिकाना है
मुझे तो इतना भी मालूम नहीं जाना है कहाँ?
मैंने पूछा नहीं था, तूने बताया था कहाँ?
ख़ुद में सिमटा हुआ, ठिठका सा खड़ा हूँ ऐसे
मुझपे हँसता है मेरा वक़्त, तेरे दोनों जहाँ
जो तेरे इश्क़ में सीखे हैं रतजगे मैंने
उन्हीं की गूँज पूरी रात आती रहती है
सुबह जब जगता है अम्बर तो रौशनी की परी
मेरी पलकों पे अंगारे बिछाती रहती है
मैं इस शहर में सबसे जुदा, तुझ से, ख़ुद से
सुबह और शाम को इकसार करता रहता हूँ
मौत की फ़ाहशा औरत से मिला कर आँखें
सुबह से जि़न्दगी पर वार करता रहता हूँ
मैं कितना ख़ुश था चमकती हुई दुनिया में मेरी
मगर तू छोड़ गया हाथ मेरा मेले में
इतनी भटकन है मेरी सोच के परिंदों में
मैं ख़ुद से मिलता नहीं भीड़ में, अकेले में
जब तलक जिस्म ये मिट्टी न हो फिर से, तब तक
मुझे तो कोई भी मंजि़ल नज़र नहीं आती
ये दिन और रात की साजि़श है, वगरना मेरी
कभी भी शब नहीं ढलती, सहर नहीं आती
तभी तो रोज़ यही सोचता रहता हूँ मैं
ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह
– कुमार विश्वास
कुमार विश्वास जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
- उनकी ख़ैरो-ख़बर नहीं मिलती (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- कुछ छोटे सपनो के बदले
- खुद को आसान कर रही हो ना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जब भी मुँह ढक लेता हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जाने कौन नगर ठहरेंगे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जिसकी धुन पर दुनिया नाचे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम्हारा फ़ोन आया है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम्हारी छत पे निगरानी बहुत है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम्हे मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- दुःखी मत हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- देवदास मत होना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- नेह के सन्दर्भ बौने हो गए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- पवन ने कहा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्यार जब जिस्म की चीखों में दफ़न हो जाये (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रीतो! (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- फिर बसंत आना है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बाँसुरी चली आओ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बात करनी है, बात कौन करे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- माँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरे सपनों के भाग में (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मैं तुम्हें ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मैं तो झोंका हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मौसम के गाँव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रंग दुनिया ने दिखाया है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रूह जिस्म का ठौर ठिकाना चलता रहता है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- विदा लाडो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सफ़ाई मत देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- साल मुबारक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- हार गया तन-मन पुकार कर तुम्हें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- हो काल गति से परे चिरंतन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)