सार्त्र!
तुम्हें आदमी के
अस्तित्व की चिंता है न?
दुःखी मत हो दार्शनिक
मैं तुम्हें सुझाता हूँ
क्षणों को
पूरे आत्मबोध के साथ
जीते हुए
आदमज़ाद की
सही तस्वीर दिखाता हूँ-
भागती ट्रामों
दौड़ती कारों
और हाँफती ज़िन्दगी के किनारे
वहाँ दूर
नगर निगम के पार्क में –
प्राणवान अँगुलियों के सहारे
बेमतलब घास चुनते
अपने मौन से
अनन्त सर्गों का
संवेदनशील महाकाव्य बुनते
यदि दो युवा प्रेमियों को
तुम कभी देख पाओगे
तो उसी दिन से
ओ चिन्तक!
महायुद्धों की
विभीषिका को भूलकर
तुम सचमुच
आदमज़ाद के
समग्र अस्तित्व की
महत्ता पहचान जाओगे।
– कुमार विश्वास
कुमार विश्वास जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
- उनकी ख़ैरो-ख़बर नहीं मिलती (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- कुछ छोटे सपनो के बदले
- खुद को आसान कर रही हो ना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जब भी मुँह ढक लेता हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जाने कौन नगर ठहरेंगे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जिसकी धुन पर दुनिया नाचे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम्हारा फ़ोन आया है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम्हारी छत पे निगरानी बहुत है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम्हे मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- दुःखी मत हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- देवदास मत होना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- नेह के सन्दर्भ बौने हो गए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- पवन ने कहा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्यार जब जिस्म की चीखों में दफ़न हो जाये (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रीतो! (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- फिर बसंत आना है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बाँसुरी चली आओ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बात करनी है, बात कौन करे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- माँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरे सपनों के भाग में (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मैं तुम्हें ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मैं तो झोंका हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मौसम के गाँव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रंग दुनिया ने दिखाया है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रूह जिस्म का ठौर ठिकाना चलता रहता है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- विदा लाडो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सफ़ाई मत देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- साल मुबारक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- हार गया तन-मन पुकार कर तुम्हें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- हो काल गति से परे चिरंतन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
One thought on “दुःखी मत हो – कुमार विश्वास”