ओ कल्पव्रक्ष की सोनजुही!
ओ अमलताश की अमलकली!
धरती के आतप से जलते…
मन पर छाई निर्मल बदली…
मैं तुमको मधुसदगन्ध युक्त संसार नहीं दे पाऊँगा|
तुम मुझको करना माफ तुम्हें मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा||
तुम कल्पव्रक्ष का फूल और
मैं धरती का अदना गायक
तुम जीवन के उपभोग योग्य
मैं नहीं स्वयं अपने लायक
तुम नहीं अधूरी गजल शुभे
तुम शाम गान सी पावन हो
हिम शिखरों पर सहसा कौंधी
बिजुरी सी तुम मनभावन हो.
इसलिये व्यर्थ शब्दों वाला व्यापार नहीं दे पाऊँगा|
तुम मुझको करना माफ तुम्हें मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा||
तुम जिस शय्या पर शयन करो
वह क्षीर सिन्धु सी पावन हो
जिस आँगन की हो मौलश्री
वह आँगन क्या वृन्दावन हो
जिन अधरों का चुम्बन पाओ
वे अधर नहीं गंगातट हों
जिसकी छाया बन साथ रहो
वह व्यक्ति नहीं वंशीवट हो
पर मैं वट जैसा सघन छाँह विस्तार नहीं दे पाऊँगा|
तुम मुझको करना माफ तुम्हें मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा||
मै तुमको चाँद सितारों का
सौंपू उपहार भला कैसे
मैं यायावर बंजारा साधू
सुर श्रृंगार भला कैसे
मैन जीवन के प्रश्नों से नाता तोड तुम्हारे साथ शुभे
बारूद बिछी धरती पर कर लूँ
दो पल प्यार भला कैसे
इसलिये विवश हर आँसू को सत्कार नहीं दे पाऊँगा|
तुम मुझको करना माफ तुम्हें मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा||
– कुमार विश्वास
कुमार विश्वास जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ
- उनकी ख़ैरो-ख़बर नहीं मिलती (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- कुछ छोटे सपनो के बदले
- खुद को आसान कर रही हो ना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जब भी मुँह ढक लेता हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जाने कौन नगर ठहरेंगे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- जिसकी धुन पर दुनिया नाचे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम्हारा फ़ोन आया है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम्हारी छत पे निगरानी बहुत है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- तुम्हे मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- दुःखी मत हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- देवदास मत होना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- नेह के सन्दर्भ बौने हो गए (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- पवन ने कहा (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्यार जब जिस्म की चीखों में दफ़न हो जाये (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- प्रीतो! (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- फिर बसंत आना है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बाँसुरी चली आओ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- बात करनी है, बात कौन करे (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- माँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मेरे सपनों के भाग में (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मैं तुम्हें ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मैं तो झोंका हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- मौसम के गाँव (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रंग दुनिया ने दिखाया है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- रूह जिस्म का ठौर ठिकाना चलता रहता है (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- विदा लाडो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- सफ़ाई मत देना (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- साल मुबारक (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- हार गया तन-मन पुकार कर तुम्हें (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- हो काल गति से परे चिरंतन (शीघ्र प्रकाशित होगी)
- होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)
👏👏👏👏👏👏👌🌹
LikeLike