यह मन्दिर का दीप इसे नीरव जलने दो
रजत शंख घड़ियाल स्वर्ण वंशी-वीणा-स्वर,
गये आरती वेला को शत-शत लय से भर,
जब था कल कंठो का मेला,
विहंसे उपल तिमिर था खेला,
अब मन्दिर में इष्ट अकेला,
इसे अजिर का शून्य गलाने को गलने दो!
चरणों से चिन्हित अलिन्द की भूमि सुनहली,
प्रणत शिरों के अंक लिये चन्दन की दहली,
झर सुमन बिखरे अक्षत सित,
धूप-अर्घ्य नैवेदय अपरिमित
तम में सब होंगे अन्तर्हित,
सबकी अर्चित कथा इसी लौ में पलने दो!
पल के मनके फेर पुजारी विश्व सो गया,
प्रतिध्वनि का इतिहास प्रस्तरों बीच खो गया,
सांसों की समाधि सा जीवन,
मसि-सागर का पंथ गया बन
रुका मुखर कण-कण स्पंदन,
इस ज्वाला में प्राण-रूप फिर से ढलने दो!
झंझा है दिग्भ्रान्त रात की मूर्छा गहरी
आज पुजारी बने, ज्योति का यह लघु प्रहरी,
जब तक लौटे दिन की हलचल,
तब तक यह जागेगा प्रतिपल,
रेखाओं में भर आभा-जल
दूत सांझ का इसे प्रभाती तक चलने दो!
महादेवी वर्मा की अन्य प्रसिध रचनाए
-
अलि, मैं कण-कण को जान चली
-
जब यह दीप थके
-
पूछता क्यों शेष कितनी रात?
-
पथ देख बिता दी रै
-
यह मंदिर का दीप
-
जो तुम आ जाते एक बार
-
कौन तुम मेरे हृदय में
-
मिटने का अधिकार
-
मधुर-मधुर मेरे दीपक जल!
-
जाने किस जीवन की सुधि ले
-
नीर भरी दुख की बदली
-
तेरी सुधि बिन
-
तुम मुझमें प्रिय, फिर परिचय क्या!
-
बीन भी हूँ मैं तुम्हारी रागिनी भी हूँ
-
जाग तुझको दूर जाना
-
जीवन विरह का जलजात
-
मैं बनी मधुमास आली!
-
बताता जा रे अभिमानी!
-
मेरा सजल मुख देख लेते!
-
प्रिय चिरन्तन है
-
अश्रु यह पानी नहीं है
-
स्वप्न से किसने जगाया?
-
धूप सा तन दीप सी मैं
-
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी
-
मैं अनंत पथ में लिखती जो
-
जो मुखरित कर जाती थीं
-
क्यों इन तारों को उलझाते?
-
वे मधुदिन जिनकी स्मृतियों की
-
अलि अब सपने की बात
-
सजनि कौन तम में परिचित सा
-
दीपक अब रजनी जाती रे
-
अधिकार
-
क्या पूजन क्या अर्चन रे!
-
फूल
-
दीप मेरे जल अकम्पित
-
बया हमारी चिड़िया रानी
-
तितली से
-
ठाकुर जी भोले हैं
-
कोयल
-
सजनि दीपक बार ले
-
आओ प्यारे तारो आओ
16 thoughts on “मन्दिर का दीप – महादेवी वर्मा”