आज बाज़ार में पा-ब-जौला चलो – फ़ैज़ अहमद ‘फ़ैज़’

आज बाज़ार में पा-ब-जौला चलो

चश्म-ए-नम जान-ए-शोरीदा काफी नहीं
तोहमत-ए-इश्क़ पोशीदा काफी नहीं
आज बाज़ार में पा-ब-जौला चलो

दस्त-अफ्शां चलो, मस्त-ओ-रक़्सां चलो
खाक-बर-सर चलो, खूं-ब-दामां चलो
राह तकता है सब शहर-ए-जानां चलो

हाकिम-ए-शहर भी, मजम-ए-आम भी
तीर-ए-इल्ज़ाम भी, संग-ए-दुश्नाम भी
सुबह-ए-नाशाद भी, रोज़-ए-नाकाम भी

इनका दमसाज़ अपने सिवा कौन है
शहर-ए-जानां मे अब बा-सफा कौन है
दस्त-ए-क़ातिल के शायां रहा कौन है

रख्त-ए-दिल बांध लो दिलफिगारों चलो
फिर हमीं क़त्ल हो आयें यारों चलो

आज बाज़ार में पा-ब-जौला चलो

– फ़ैज़ अहमद ‘फ़ैज़’

फ़ैज़ अहमद ‘फ़ैज़’ की अन्य प्रसिध रचनाएँ

  • कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया

  • चलो फिर से मुस्कुराएं

  • गुलों में रंग भरे

  • आपकी याद आती रही रात-भर

  • सब क़त्ल होके

  • शाख़ पर ख़ूने-गुल रवाँ है वही

  • तेरी सूरत

  • सितम सिखलायेगा रस्मे-वफा

  • सितम की रस्में

  • वफ़ाये वादा नहीं, वादये दिगर भी नहीं

  • दिल के क़राइन

  • शफ़क़ की राख में जल बुझ गया सितारये शाम

  • मुझ से पहली सी मोहब्बत मेरे महबूब न माँग

  • रंग है दिल का मेरे

  • अब कहाँ रस्म घर लुटाने की

  • अब वही हर्फ़-ए-जुनूँ सबकी ज़ुबाँ ठहरी है

  • खुर्शीदे-महशर की लौ

  • ढाका से वापसी पर

  • तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं

  • निसार मैं तेरी गलियों के अए वतन

  • आज बाज़ार में पा-ब-जौलाँ चलो

  • रक़ीब से (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तेरे ग़म को जाँ की तलाश थी तेरे जाँ-निसार चले गये (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • बहार आई (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • नौहा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार जब से है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • जब तेरी समन्दर आँखों में (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • आप की याद आती रही रात भर (मख़दूम* की याद में) (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • चश्मे-मयगूँ ज़रा इधर कर दे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • चंद रोज़ और मेरी जान फ़क़त चंद ही रोज़ (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • ये शहर उदास इतना ज़ियादा तो नहीं था (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • गर्मी-ए-शौक़-ए-नज़्ज़ारा का असर तो देखो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • गरानी-ए-शबे-हिज़्रां दुचंद क्या करते (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मेरे दिल ये तो फ़क़त एक घड़ी है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • ख़ुदा वो वक़्त न लाये कि सोगवार हो तू (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मेरी तेरी निगाह में जो लाख इंतज़ार हैं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • कोई आशिक़ किसी महबूब से (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तुम आये हो न शबे-इन्तज़ार गुज़री है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तुम जो पल को ठहर जाओ तो ये लम्हें भी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तुम मेरे पास रहो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • चाँद निकले किसी जानिब तेरी ज़ेबाई का (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • दश्ते-तन्हाई में ऐ जाने-जहाँ लरज़ा हैं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • दिल में अब यूँ तेरे भूले हुए ग़म आते हैं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मेरे दिल मेरे मुसाफ़िर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • आइये हाथ उठायें हम भी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तजू ही सही (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • न गँवाओ नावके-नीमकश, दिले-रेज़ा रेज़ा गँवा दिया (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • फ़िक्रे-दिलदारी-ए-गुलज़ार करूं या न करूं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • नज़्रे ग़ालिब (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • नसीब आज़माने के दिन आ रहे हैं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तनहाई (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • फिर लौटा है ख़ुरशीदे-जहांताब सफ़र से (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • फिर हरीफ़े-बहार हो बैठे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • बहुत मिला न मिला ज़िन्दगी से ग़म क्या है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • बात बस से निकल चली है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • बेदम हुए बीमार दवा क्यों नहीं देते (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • इन्तिसाब (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • सोचने दो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मुलाक़ात (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • पास रहो (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मौज़ू-ए-सुख़न (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • बोल (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • हम लोग (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • क्या करें (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • यह फ़स्ल उमीदों की हमदम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • शीशों का मसीहा* कोई नहीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • सुबहे आज़ादी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • ईरानी तुलबा के नाम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • सरे वादिये सीना (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • फ़िलिस्तीनी बच्चे के लिए लोरी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • तिपबं बवउम ठंबा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • हम जो तारीक राहों में मारे गए (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • एक मन्जर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • ज़िन्दां की एक शाम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • ऐ रोशनियों के शहर (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • यहाँ से शहर को देखो * मन्ज़र (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • एक शहरे-आशोब* का आग़ाज़* (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • बेज़ार फ़ज़ा दरपये आज़ार सबा है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • सरोद (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • वासोख़्त (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • शहर में चाके गिरेबाँ हुए नापैद अबके (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • हर सम्त परीशाँ तेरी आमद के क़रीने (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • रंग पैराहन का, ख़ुश्बू जुल्फ़ लहराने का नाम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • यह मौसमे गुल गर चे तरबख़ेज़ बहुत है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • क़र्ज़े-निगाहे-यार अदा कर चुके हैं हम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • कब याद में तेरा साथ नहीं, कब हाथ में तेरा हाथ नहीं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • जमेगी कैसे बिसाते याराँ कि शीश-ओ-जाम बुझ गये हैं (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • हम पर तुम्हारी चाह का इल्ज़ाम ही तो है (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • जैसे हम-बज़्म हैं फिर यारे-तरहदार से हम (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • हम मुसाफ़िर युँही मस्रूफ़े सफ़र जाएँगे (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • मेरे दर्द को जो ज़बाँ मिले (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • हज़र करो मेरे तन से (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • दिले मन मुसाफ़िरे मन (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • जिस रोज़ क़ज़ा आएगी (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • ख़्वाब बसेरा (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

  • ख़त्म हुई बारिशे संग (शीघ्र प्रकाशित होंगी)

 

शायरी ई-बुक्स ( Shayari eBooks)static_728x90

 

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s